संबंधित खबरें
जेल से छूटते ही सामने आया Allu Arjun का पहला बयान, बोले- 'मैं कानून का सम्मान करता हूं, सहयोग करूंगा और…?'
खुद को सिगरेट से जलाया, बन गए शराबी… इस एक्ट्रेस ने तबाह कर दी राजकपूर की जिंदगी!
बॉलीवुड एक्टर ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कसा तंज, पुलिस करेगी ‘पुष्पा 2′ की सक्सेस में यूं करेगी खास मदद!
Allu Arjun को मिली संजीवनी, कोर्ट में काम आया वकील का 'शाहरुख खान वाला पैंतरा', जमानत की इनसाइड स्टोरी
Pushpa को 'झुका दिया'…इंटरनेट पर आई Memes की बाढ़, शेखावत की साजिश हुई लीक
बीवी खोने वाले पति को Allu Arjun पर आई दया? किस शर्त पर केस वापस लेने को हुआ तैयार, साउथ सुपरस्टार को सबसे बड़ी राहत
India News (इंडिया न्यूज), Deepika Padukone and Ranveer Singh Daughter Dua: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में बॉलीवुड के नए पैरेंट्स बने हैं। कपल अब फैमिली वेकेशन पर गए हैं। कपल ने दिवाली के मौके पर अपनी नन्ही परी का नाम रिलील कर दिया है। कपल ने अपनी लाडली का नाम दुआ पादुकोण सिंह (Dua Padukone Singh) रखा है, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के पैर दिखाए और बेटी का नाम रिवील किया है। इसके साथ ही कपल ने पोस्ट में अपने फैंस को इस नाम का मतलब भी समझाया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, “दुआ जिसका मतलब प्रार्थना होता है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है।”
जैसे ही कपल ने अपनी बेटी का नाम बताया, सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम नामों को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि दुआ की जगह कपल को अपनी बेटी का नाम प्रार्थना रखना चाहिए था, क्योंकि दुआ एक मुस्लिम नाम है। हालांकि, कई लोगों ने दीपिका का समर्थन करते हुए कहा कि वो अपनी बेटी का जो भी नाम रखें, उस पर किसी को आपत्ति करने का अधिकार नहीं है।
View this post on Instagram
अब इस बहस के छिड़ने के बाद एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दुआ नाम और उसके मतलब पर चर्चा की है। संस्कृत और हिंदी नामों और उनके मतलब पर चर्चा करने वाले नित्यानंद नाम के इन्फ्लुएंसर ने वीडियो में कहा, इंटरनेट पर कई वेबसाइट हैं जो दुआ को हिंदू लड़की का नाम बता रही हैं। इसके साथ ही एआई भी ‘दुआ’ को हिंदू नाम बता रही है। हालांकि, यह गलत जानकारी है।
उन्होंने आगे कहा, दरअसल, ‘दुआ’ एक अरबी शब्द है। ‘ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ऑफ रिलीजन’ के अनुसार, ‘दुआ’ का मतलब निजी आह्वान या प्रार्थना है। यह नाम ज़्यादातर मुस्लिम समुदाय द्वारा रखा जाता है। यह हिंदू नाम नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.