India News (इंडिया न्यूज़), Leonardo DiCaprio Hang Out with Indian Model Neelam Gill, मुंबई: हॉलीवुड के फेमस एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि 48 साल के लियोनार्डो 28 साल की भारतीय मूल की मॉडल नीलम गिल (Neelam Gill) को डेट कर रहें हैं। जी हां, दोनों को लंदन के चिल्टन फायरहाउस में देखा गया था, जहां नीलम गिल के साथ लियोनार्डो की मां भी उनके साथ मौजूद थीं। इसके बाद हाल ही में नीलम गिल को कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था, जहां लियोनार्डो भी अपनी फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे।
आपको बता दें कि नीलम गिल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक ब्रिटिश पंजाबी मॉडल बताया है। सोशल मीडिया पर नीलम की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। तस्वीरों में नीलम काफी बोल्ड और बिंदास दिखाई देती हैं।
डिप्रेशन और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे मुद्दों पर करती हैं बात
बता दें कि मॉडल नीलम गिल का जन्म 27 अप्रैल, 1995 को इंग्लैंड में हुआ था। 2014 तक वो लंदन में ही रहीं हैं। उनके दादा-दादी भारत में पैदा हुए थे, नीलम पंजाब के सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इसके साथ ही नीलम गिल अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और बुलिंग, डिप्रेशन और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे मुद्दों पर बात करती हैं।
लियोनार्डो डिकैप्रियो कर चुके है कई एक्ट्रेसेस को डेट
वहीं, लियोनार्डो डिकैप्रियो के अफेयर की खबरों पर बात करें तो नीलम से पहले टाइटैनिक एक्टर का कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है। लियोनार्डो, कैमिला मोरोन को भी डेट कर चुके हैं। इसके बाद सुपरमॉडल गिगी हदीद को भी डेट करने की खबरें सामने आई थीं। अब खबर है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो, मॉडल नीलम गिल को डेट कर रहें हैं।