India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hollywood films releasing in December 2023 : अगले महीने रिलीज होने वाली है हॉलीवुड की ये शानदार फ़िल्में, बता दें फिल्मों की लिस्ट भी सामने आ गई है। हॉलीवुड के स्टार्स इन फिल्मों के जरिए फैन्स का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। सिनेमा प्रेमियों में भी इन फिल्मों को लेकर गजब का उत्साह है। तो चलिए जानते हैं दिसंबर में कौन-कौन सी फिल्म आ रही हैं।
फिल्म ‘थैंक्सगिविंग’ एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक स्टोर में खरीदारी के दौरान भगदड़ पर आधारित है, जब भगदड़ में बहुत सारे लोग मारे जाते हैं। इस दिन को ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है। इस घटना के एक साल के बाद जब स्टोर दोबारा खुलता है, तो अजीबो गरीब घटनाएं होती हैं।
फिल्म ‘वोंका’ एक म्यूजिकल फंतासी फिल्म है, जिसका निर्देशन पॉल किंग ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक सनकी चॉकलेट निर्माता की है। यह फिल्म रोनाल्ड डाहल के उपन्यास ‘चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री’ पर आधारित है, जिसमें एक किरदार विली वोंका को एक सनकी सनकी चॉकलेट निर्माता के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म में अभिनेता टिमोथी चालमेट ने विली वोंका की भूमिका निभाई है।
फिल्म ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ साल 2018 में रिलीज फिल्म ‘एक्वामैन’ की अगली कड़ी और डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की 15वीं फिल्म है। इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की घटनाओं के कई साल बाद शुरू होती है, जब डेविड केन/ ब्लैक मंटा को एक शापित ब्लैक ट्राइडेंट प्राप्त करने के बाद अपने प्रियजनों को बचाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
फिल्म ‘द कलर पर्पल एक’ म्यूजिकल पीरियड ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म ऐलिस वॉकर के उपन्यास ‘द कलर पर्पल’ का रूपांतरण है। फिल्म की कहानी 1990 के दशक की एक ग्रामीण अश्वेत महिला सेली हैरिस के साथ दुर्व्यवहार और उसके संघर्ष की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में सेली हैरिस की भूमिका फैंटासिया बैरिनो ने निभाई है।
ये भी पढ़ें – Filmfare OTT Awards 2023: स्कुप से लेकर असुर 2 तक इन सीरिज ने नॉमिनेशन में मारी बाजी
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…