India News (इंडिया न्यूज़), Honey Singh Receives Death Threats, दिल्ली: रैप के बादशाह जिन्होंने अपने गानें से अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया उनके गाने फैंस के बीच काफी फेमस हुए थे। हम बात कर रहें है फेमस पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह की, वहीं बता दें की रैपर को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की सिंगर को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही बता दें की गैंगस्टर इस वक्त कनाडा में है। वहीं गैंगस्टर गोल्डी ने हनी सिंह को एक धमकी भरा वॉइस नोट भेजा था। जिसके बाद सिंगर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में करा दी हैं।
हनी सिंह ने पुलिस में शिकायत की दर्ज
हनी सिंह द्वारा पुलिस को की गई में बताया गया कि, कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने जिसका नाम गोल्डी बरार ने उनको वॉइस नोट भेज कर जान से मारने की धमकी दी है। वहीं बता दें की इस वॉइस नोट को हनी सिंह ने पुलिस को दे दिया है और अब सिगंर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है।
कौन है गैंगस्टर गोल्डी बरार?
अगर गैंगस्टर गोल्डी बरार के बारें में बताए तो, उनका नाम पंजाबी के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल था। खबरों के अनुसार गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई जैसे और भी कई गैंगस्टर्स के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की मौत को अंजाम दिया था। वही इन दिनों गैंगस्टर गोल्डी बरार कनाडा में रह रहा हैं। साथ ही बता दें की की गैंगस्टर के खिलाफ एनआईए ने UAPA के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया हैं।
2005 में शुरु किया था करियर
हनी सिंह के करियर की बता करें तो सिंगर और रैपर ने साल 2005 में बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर अपने करियार की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने कई हिट गानों और रैप से फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही हनी सिंह को अचानक से नशे की लत लग गई और उनकी शिकायत बाइपोलर डिसऑर्डर में कर दी गई थी। जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो गए और लबें समय तक अपने काम से दूरी बना ली लकिन सिगंर ने हाल ही में इंडस्ट्री में फिर से वापसी करी हैं।
मौत की भी उठी थी अफवाह
डिप्रेशन के दौरान वह करीब 18 महीनों तक फैंस की नजरों के सामने से गायब रहे और इसी बीच उनकी मौत की अफवाहें भी उड़ने लगी थी। इशके बाद जब हनी सिंह वापस आए तो उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि, ‘ये अफवाह थी कि मैं रिहैब में हूं, लेकिन पूरे समय मैं अपने नोएडा वाले घर में था.. मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था’
ये भी पढे़: दीपिका कक्कड़ के घर हुआ बेटे का जन्म, प्रीमैच्योर डिलीवरी की सोशल मीडिया पर दी जानकारी