इंडिया न्यूज़,दिल्ली ( Pathaan): बीते दिनों बॉलीवुड किंग खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे, इसी सिलसिले में शाहरुख ने पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर #AskSrk सेशन कर रहे हैं। इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। लेकिन अब जब पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है तो, शाहरुख ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए #AskSRK सेशन ट्विटर पर फिर से करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में ट्विवटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘पठान का रियल कलेक्शन कितना है?’ फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, ‘5000 करोड़ प्यार। 3000 करोड़ तारीफ। 3250 करोड़ Hugs.. 2 बिलियन स्माइल और अभी गिनती जारी है। तेरा अकाउंटटेंट क्या बता रहा है??”
इसके अलावा एक और फैन ने लिखा, सर मैं 5 बार गया पठान देखने, 700 करोड़ में से 1 करोड़ ही दे दो। इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, भाई इतना रिटर्न रेट नहीं मिलता यहां तक कि शेयर मार्केट में भी नहीं। कुछ और बार देखो तब देखते हैं…हाहा।
Also Read: भारत की तान्या को ईरान में मेडल लेने के लिए पहनना पड़ा हिजाब