India News (इंडिया न्यूज),Aradhya Bachchan:ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आए दिन किसी न किसी कारन से सुर्ख़ियो में बने ही रहते है परन्तु आज हम उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल फ़ीस के बारे में आपको बतायेगे। आपको बता दे कि आराध्या मुंबई के टॉप स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और इस स्कूल में आराध्या के अलावा शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और रितेश देशमुख जैसे कई बड़े स्टार्स के किड्स पढ़ते हैं।
आराध्या की स्कूल की फीस
आराध्या बच्चन इस स्कूल में नर्सरी से ही पढ़ रही हैं.अब वो 8वीं क्लास में पढ़ रही है.नीता अंबानी का ये स्कूल साल 2003 में शुरू हुआ था और इसका नाम मुंबई के टॉप स्कूलों में से सबसे पहले आता है। यहां बच्चों की ओवरऑल ग्रोथ पर फोकस किया जाता है. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की इकलौती बेटी आराध्या बच्चन की फीस लगभग महीने का 4.5 लाख हैं।
चांद पर पहुंच गई दुनिया, लेकिन इन 5 बिमारियों का आजतक नहीं निकाल पाया कोई इलाज?
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का नाम मुंबई के टॉप स्कूलों में शामिल
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की बाकि क्लासेस की फीस की बात करें तो 11 और 12 की एनुअल फीस – 9.65 लाख रुपये तक है और 8th से 10th क्लास की फीस 4 लाख 48 हजार रुपए के बीच में है। आपको बता दें कि अभी हाल में ही एनुअल डे पर आराध्या बच्चन और शाहरुख खान के छोटे बेटे अब्राहम खान ने एक साथ वन एक्ट प्ले में हिस्सा लिया था. दोनों की परफोर्मेंस को फैंस ने खूब पसंद किया।
Delhi Excise Policy Case: चुनाव से पहले केजरीवाल पर मंडरा रहा खतरा! ED को ये क्या मिल गया