India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Star Cast Fee, दिल्ली: आज 11 अगस्त को ग़दर 2 सभी सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इसे अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया गया है और उसके अंदर सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा द्वारा अहम किरदार निभाया जा रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह 1971 का ‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ के दौरान हुआ था। फिल्म की कहानी जिसमें तारा सिंह के किरदार को सनी देओल प्ले कर रहे हैं। जो पाकिस्तान अपने बेटे को बचाने के लिए जाते हैं। वही सकीना जिसका किरदार अमीषा पटेल द्वारा निभाया जा रहा है। वह भी इस काम में उनकी मदद करती है। इसके साथ ही बता दे कि यह फिल्म इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। जिसमें लोग इस बात में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि किस किरदार की फिल्म में कितनी फीस चार्ज की है।
सनी देओल की फीस
ग़दर एक प्रेम कथा जो 2001 में रिलीज हुई थी। उसमें सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया था। वही आपकी जानकारी से बताते चले कि इस फिल्म के लिए सनी देओल 20 करोड रुपए चार्ज कर रहे है जो उनकी आम फीस से 30% ज्यादा है। जिसका मतलब है कि उन्होंने गदर 2 के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए ज्यादा लिए हैं।
अमीषा पटेल की फीस
अमीषा पटेल फिल्म में सकीना का किरदार निभा रही है और खबरों के मुताबिक वे इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं।
उत्कर्ष शर्मा की फीस
बता दे की उत्कर्ष शर्मा डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। जिन्होंने गदर में चिरंजीत सिंह का किरदार निभाया था और वह अपना किरदार ग़दर 2 में दोबारा निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
बाकी किरदारों की क्या है फीस
इसके साथ ही बाकी किरदारों की बात करें तो गौरव शर्मा जिन्होंने आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था उन्हें 25 लाख रुपए फिल्म के लिए दिए जा रहे हैं। साथ ही मनीष वाधवा को पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के किरदार के लिए 60 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े: वत्सल और इशिता ने बेटे का नाम किया रिवील, सोनम कपूर से जुड़ा है नाम