India News (इंडिया न्यूज़), Tejasswi Prakash Luxury Life Style, दिल्ली: तेजस्वी प्रकाश कभी अपने लुक से तो कभी अपनी बातों से खबरों में बनी ही रहती है। वहीं आज के समय में इपनी कड़ी मेहनत से उन्हें अपनी जिंदगी को एंजॉए करना शुरु किया है। जैसा की सभी को पता है की एक्ट्रेस शानदार लाइफस्टाइल जीती है। नागिन शो से एक्ट्रेस ने साल भर में ही करोड़ो रुपए कमा लिए हैं और इसलिए अपनी लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए एक्ट्रेस अपने मेकअप से लेकर कपड़ों तक और फिर रहन सहन में काफी पैसे पानी की तरह बहाती हैं।

कड़ी मेहनत से पाई लग्जरी लाइफस्टाइल

अपनी लग्जरी लाइफ को मेंटेन करने के लिए तेजस्वी काफी मेहनत करती है। वहीं बात दें की कई शोज में काम कर चुकी तेजस्वी प्रकाश आज टीवी की दुनिया में एक ब्रैंड बन चुकी हैं। उन्होंने अपने नाम को म्हनत से एक ब्रैंड बना लिया है। शो “रिश्ता हम लिखेंगे नया” से लेकर “स्वरागिनी”, “बिग बॉस” और “नागिन” से सभी का दिल जीच कर उनहोंने अपने नाम का ब्रैंड खुद खड़ा किया है।

कैसे करती है इस लैविश लाइफ को मेंटेनेंस

तेजस्वी प्रकाश अपने शो नागिन से जितना कमाती हैं, उससे ज्यादा वह बाकी चीजों से कमा लेती है और ऐसे ही वह अपना लग्जरी लिविंग स्टाइल मेंटेन करती हैं। बता दें की ब्रैंड इंडॉर्समेंट से लेकर सोशल मीडिया पर इंफ्ल्यूएंस करने तक तेजस्वी करोड़ों कमा लेती हैं। इसके साथ ही बता दें की तेजस्वी का प्राइमरी सोर्स एक्टिंग ही है। जिसमें शो पहरेदार पिया की, स्वरागिनी जैसे तमाम शोज में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना बैंक बैलेंस को स्ट्रॉन्ग किया है। वहीं अब अपने पॉपुलर शो नागिन 6 से वह अच्छी खासी कमाई करती हैं। इसके साथ ही बता दें की वह शो के एक एपिसोड के 2 लाख रुपए मिलता है।

सोशल मीडिया पोस्ट की इतनी फीस लेती हैं तेजस्वी

वहीं बता दें की कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में काम करने से तेजस्वी को अच्छी खासी पॉपुलैरिटी मिली, जिससे उनकी डिमांड होने लागी। शो में जीतने के बाद उन्हें ढेर सारे इंडॉर्समेंट्स मिलने लगे। इसके अलावा बिग बॉस को जीतने पर उन्हें 40 लाख की कैश प्राइज भी मिली थी। इसके अलावा शो में हर वीक का तेजस्वी को 10 लाख रुपए भी मिलता था। वहीं तेजस्वी ने कुछ वक्त पहले रोहित शेट्टी की एक मराठी फिल्म में भी काम किया था और तेजस्वी सोशल मीडिया पर इंडॉर्स करने और कोलैबोरेशन करने के दौरान भी काफी कमाई करती है। इसके अलावा सोशल मीडिया एक पोस्ट करने के लिए तेजस्वी 10-15 लाख रुपए तक फीस लेती हैं और अपना यूट्यूब चैनल से भी कमाती है।

 

ये भी पढ़े: मशहूर फिल्ममेकर का निधन, बॉलीवुड के जाने माने चेहरों को दिया था मौका