India News (इंडिया न्यूज़), Fighter First Look, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें एक्टर स्कवाड्रन लीडर के लुक में नजर आ रहें हैं। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फाइटर प्लेन को हाथ लगाते नजर आ रहें हैं। बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ में एक्टर ऋतिक रोशन एक एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। ‘फाइटर’ के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
आपको बता दें कि एक्टर ऋतिक रोशन ने ‘फाइटर’ का फर्स्ट लुक जारी करते हुए बताया कि उनकी ये फिल्म 25 जनवरी साल 2024 में रिलीज होगी। ‘फाइटर’ का फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है और लोग कमेंट के जरिए ऋतिक से तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
एक यूजर ने ऋतिक के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “क्या इस फिल्म का तेलुगु वर्जन भी रिलीज होगा?” दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं इसका और इंतजार नहीं कर सकता।” तो किसी यूजर ने लिखा “ये मेवरिक की तरह क्यों लग रहा है?”
फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फाइटर’ में एक्टर अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में हैं। 2.5 बिलियन के बजट में बनी फिल्म ‘फाइटर’ को सिद्धार्थ आनंद, रमोन चिब, ज्योति देशपांडे, अजीत अंधरे और अंकु पांडे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिक निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर से ऋतिक रोशन का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। ये फिल्म अगले साल 2024, 25 जनवरी को रिलीज होगी।
India News (इंडिया न्यूज) MP News: उज्जैन के अलखधाम इलाके में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला…
Dead Person Comes Alive: महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी ही हैरान करने वाली खबर…
India News (इंडिया न्यूज) UP News:यूपी के सुल्तानपुर से एक अनोखा अंतिम संस्कार का मामला…
PM Awas Yojana Latest Update: अब मिडिल क्लास भी उठा सकेंगे PM आवास योजना का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जिन यात्रियों ने ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुक…
Unique Tradition Of Marriage: शादी का दिन किसी के जीवन का सबसे खास और महत्वपूर्ण…