India News (इंडिया न्यूज़),Hrithik Roshan And Priyanka Chopra, दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें, वेब सीरीज़ सिटाडेल को प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया हैं।
आनंद महिंद्रा ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ
जिसके बाद ग्लोबल आइकन प्रियंका की वेब सीरीज को सिर्फ विदेश में ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। क्योंकि सबसे पहले महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर प्रियंका का एक फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिख ‘इस वीकेंड पर मैंने सिटाडेल वेब सीरीज का पहला एपिसोड देख है। रुसो ब्रदर्स की इस शानदार ओटीटी पेशकश को देखकर अपनी जगह से हिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक्शन अवतार से काफी इंप्रेस किया है, उनका ये नया तजुर्बा बहुत शानदार लगा। हमारे ज्यादातर एक्शन हीरो की तरह ही प्रियंका के एक्शन में भी दम नजर आया है। फौजी लोग अपनी महत्वकांक्षा के लिए काफी जाने जाते हैं और इस रोल में कहीं न कहीं पीसी फिट बैठती हैं। वह अपनी शर्तों पर लाइफ के पूरे मजे ले रही हैं।’ तारीफ किए थे।
ऋतिक रोशन ने की प्रियंका की तारीफ
जिसके बाद अब प्रियंका के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर वेब सीरीज पर रिएक्शन दिया हैं। साथ ही पीसी की तारीफ करते हुए लिखे, सिटाडेल में प्रियंका को देखना एक बेहतरीन सरप्राइज़ है! शानदार काम। साथ ही, इनक्रिडिबल एंटरटेनिंग शो। शानदार डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले। पीसी तुमने इस बार मार ही डाला, वैरी प्राउड। जिसके बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, शुक्रिया मेरे दोस्त।
Hrithik Roshan
यह भी पढ़ें: तमन्ना को छोड़ अखबार में इश्तिहार दे अपने लिए दुल्हनियां ढूंढ रहे हैं विजय वर्मा