इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे फिल्म से ऋतिक और सैफ अली खान के लुक रिलीज हुए थे। वहीं अब तक फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ समय पहले ऋतिक रोशन का लुक सामने आया था, जिससे साफ हो गया था कि फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा।

दरअसल ऋतिक रोशन की तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं ऐसे में एक्टर के फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं अब फैंस फिल्म के टीजर को देखने के लिए भी बेकरार है, जिसके बारे में कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी। दावा किया गया था इस फिल्म का टीजर 11 अगस्त को रिलीज हो रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं है।

11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन

दरअसल मीडिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया था कि ‘विक्रम वेधा’ का टीजर 11 अगस्त को रिलीज होगा। लेकिन अब इसी दिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि टीजर को फिल्म से अटैच नहीं किया जाएगा बल्कि इसके लिए अलग से थिएटर्स को रिक्वेस्ट की गई थी जिसे सिनेमाघरों ने मान लिया है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में ‘विक्रम वेधा’ के टीजर के लिए अभी फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

अभी तक टीजर की नई रिलीज डेट नहीं आई सामने

दरअसल ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ‘विक्रम वेधा’ का टीजर रिलीज न होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘विक्रम वेधा’ के टीजर को ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ के साथ जोड़ा नहीं गया है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि ‘विक्रम वेधा’ के टीजर की नई रिलीज डेट अब तक फाइनल नहीं हुई है।

‘विक्रम वेधा’ रिलीज डेट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ‘विक्रम वेधा’साउथ सिनेमा में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है, जो 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। गायत्री और पुष्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, शारिब हाशमी नजर आने वाले हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : धनुष ने की ‘द ग्रे मैन’ सीक्वल की अनाउंसमेंट, एक्शन लुक में नजर आएंगे सुपरस्टार

ये भी पढ़े : साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इस शख्स संग लेंगी सात फेरे, जानें डिटेल्स