India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan On Fighter Video: बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। बता दें कि उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडया पर भी ऋतिक रोशन काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। उनके फैंस ऋतिक रोशन की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में ऋतिक रोशन अब फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) में नजर आने वाले है।

हाल ही में 15 अगस्त के मौके पर ‘फाइटर’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई। अब इसी बीच एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋतिक भी ‘फाइटर’ की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहें हैं।

ऋतिक रोशन का ‘फाइटर’ को लेकर सामने आया ये वीडियो

आपको बता दें कि एक्टर ऋतिक रोशन का सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऋतिक अपनी ब्लू कलर की लग्जरी मर्सिडीज में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पैपराजी उनसे ‘फाइटर’ की रिलीज को लेकर सवाल करते हैं, जिस पर ऋतिक रोशन ने एक्साइडेट होते हुए जवाब में कहा, “बस 5 महीने और।” यानी एक्टर के इस रिप्लाई से अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वो भी ‘फाइटर’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘फाइटर’

‘वॉर’ की अपार सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन को डायरेक्ट किया है। ऋतिक के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में मौजूद हैं, जिनकी झलक हाल ही में रिलीज हुए ‘फाइटर’ के मोशन पोस्टर में देखने को मिली थी। इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Read Also: उज्जैन महाकाल मदिंर पहुंचे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा, शादी से एक महीने पहले बाबा का लिया आशीर्वाद (indianews.in)