India News (इंडिया न्यूज़), Sussanne Khan Mumbai House, दिल्ली: बॉलीवुड के रोमांटिक मैन ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भले ही एक्टिंग की दुनिया से काफी दूर हो लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री से उनका काफी पुराना नाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुजैन से तलाक के लिए ऋतिक ने एक भारी रकम चुकाई थी। बता दे कि एक्टर ने एलुमनाई के नाम पर 380 करोड़ रुपए सुजैन को दिए थे। यही वजह है कि पति ना होने के बाद भी सुजैन खान लग्जरी लाइफ जीती है। आज की रिपोर्ट में हम आपको उनके आलिशान घर के बारें में बताएंगे।
सुजैन ने घर की वीडियो की शेयर
बता दे कि सुजैन खान एक इंटीरियर डिजाइनर है। ऐसे में उन्होंने अपना घर को खुद डिजाइन किया है। वही अपने घर की झलक सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसके साथ ही बता दे कि कुछ वक्त पहले सुजैन ने स्वीट होम का एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “जब आप अपना दिल लगाते हैं तब आपको जादुई चीजें होती हैं, हेलो ओपनहाउस-सुजैन खान”
ब्लू और ग्रे थीम वाला है घर
वीडियो के अंदर साफ दिखा जा सकता है कि सुजैन अपने घर को ब्लू और ग्रे कलर से सजा रखा है। जिसकी दीवारों पर महंगी और बड़ी-बड़ी पेंटिंग भी लगी हुई है। सुजैन का यह घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है। जिसका इंटीरियर उन्होंने खुद किया है।
कंगना की वजह से टूटा था रिश्ता
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी। शादी से कपल के दो बेटे हैं। जिनका नाम ऋहान और ऋदान है लेकिन साल 2013 में जब ऋतिक को कंगना के साथ जोड़ा जाने लगा तब तक कपल के रिश्ते के बीच दरार आ गई। जिसके बाद उन्होंने साल 2014 में तलाक ले लिया, इसके साथ ही बता दे कि वह दिवंगत एक्टर संजय खान की बेटी है।
ये भी पढ़े: पठान कश्मीर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म, नए थिएटर में रिलीज होगी फिल्म