India News (इंडिया न्यूज़), Ibrahim Ali Khan and Palak Tiwari: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही इब्राहिम अली खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद कयास लगाए गए कि इब्राहिम अली खान नए रिश्ते में आ गए हैं। लेकिन अब इसी बीच इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक बार फिर अपनी कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) के साथ स्पॉट हुए है। दोनों एक साथ और एक कार में नजर आ रहें हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साथ कार में नजर आए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान

आपको बता दें कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरों के बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक ही कार में नजर आए। जिसके बाद से पलक और इब्राहिम के अफेयर को एक बार फिर हवा मिल गई है। इस वायरल हो रहे वीडियो में इब्राहिम अपना फेस छुपाते हुए नजर आए, जिसको लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया।

वही, पलक इस दौरान बेहद हसीन लुक में नजर आ रही हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छा गया है। कुछ लोगों को ये वीडियो पसंद भी आया लेकिन कुछ लोग दोनों को ट्रोल भी करते नजर आए।

इस वजह से ट्रोल हुए पलक और इब्राहिम

दरअसल, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। किसी को इब्राहिम अली खान का मुंह छुपाना पसंद नहीं आया, तो किसी ने पलक तिवारी की क्लास लगा दी। वहीं, पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के फैंस उनका बचाव करते हुए नजर आए।

 

Read Also: