India News(इंडिया न्यूज), Ibrahim Ali Khan faltered Viral Video, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान और एक्स वाइफ अमृता सिंह के छोटे बेटे इब्राहिम अली खान को आये दिन मीडिया द्वारा स्पॉट किया जाता रहता हैं। इब्राहिम आये दिन कई पार्टीज़ और गेदरिंग्स में कैप्चर किया जाते हैं। ऐसे ही बीती रात फिर एक बार सैफ के शहज़ादे को स्पॉट किया गया जिसका वीडियो अब तेज़ी से वायरल किया जा रहा हैं। जिसमें वो कैमरे के सामने आते ही बाल-बाल गिरने से बचते हुए दिखाई देते हैं।

बता दे कि इब्राहिम का ये वीडियो तानिया श्रॉफ की पार्टी के बाद का हैं जब वह इस पार्टी से एग्जिट कर रहे थे। दरअसल, अहान शेट्टी की एक्स गर्लफ्रेंड और मॉडल तानिया श्रॉफ ने 7 जून की रात अपने घर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी थी जिसमे कई एक्टर्स ने अपनी तशरीफ़ दी। इसमें सुहाना खान, अनन्या पांडे, उर्फी जावेद, समेत कई अन्य सेलेब्स शामिल होते दिखाई दिए। इसी पार्टी में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी से निकलते हुए इब्राहिम का एक वीडियो शेयर हुआ, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आए।

18 किलो वजन घटाकर कैसे हैंडसम हंक बने Kartik Aaryan? ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर कर फैंस को किया शॉक्ड– IndiaNews

कैसे लड़खड़ाए सैफ के शहज़ादे

वायरल वीडियो में जैसा आप देख ही सकते हैं कि एक्टर जब पार्टी से बाहर आते हैं तो एकदम उनके कदम लड़खड़ा जाते हैं। इस दौरान वो गिर भी सकते थे, लेकिन उन्होंने जैसे-तैसे खुद को बैलेंस कर संभाल लिया। वहीं अब जब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो लोग उन्हें नशे में धुत्त होने जैसा करार रहे हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा जुमलेबाज मुल्क है चीन! सालों बाद सामने आई असलियत

 

 बल्कि,एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर काॅमेंट करते हुए यहां तक लिख दिया कि, ‘नशे में है।’ एक ने कहा, ‘ये नशे में है और कुछ नहीं। हालांकि आपको बता दें कि इब्राहिम का पैर गेट किसी चीज से अटक जाता है, जिसकी वजह से उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। जिस कारण वह गिरते-गिरते बचते हैं। शायद इस दौरान उनको पैर में लग भी जाती है, जिसका पता उनके चेहरे के हाव-भाव से पता लगता है।