India News (इंडिया न्यूज़), Ibrahim Ali Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) हर साल किसी ना किसी सेलिब्रिटी के बच्चों को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करते रहते हैं। करण जौहर अब तक कई स्टार्स किड्स का बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और वरुण धवन समेत कई नाम शामिल है। अब एक बार फिर करण जौहर एक बॉलीवुड स्टार को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को करण लॉन्च करने वाले हैं। जी हां, इब्राहिम अली खान अब अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहें हैं।
इब्राहिम अली खान का इस फिल्म से होगा बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें कि करण जौहर एक के बाद एक अपनी फिल्म की घोषणा कर रहें हैं। अब खबर है कि करण जल्द फिल्म ‘सरज़मीन’ (Sarzameen) को प्रोड्यूस करने जा रहें हैं। इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में इब्राहिम के साथ काजोल (Kajol) भी लीड रोल में होंगी। बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में करीब 12 साल के बाद काजोल की वापसी हो रही है। काजोल को आखिरी बार करण की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में देखा गया था।
बता दें कि इब्राहिम अली खान ने करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। ये फिल्म बीते महीने रिलीज हुई थी। पर्दे पर काफी हिट साबित हुई है।
बोमन ईरानी के बेटे कायोज होंगे फिल्म निर्देशन
करण जौहर की ‘सरज़मीन’ नाम की इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करेंगे। वहीं, इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि ये फिल्म डिफेंस फोर्स के इर्द गिर्द होगी। हालांकि, अभी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म बड़े बजट की होगी। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।