India News (इंडिया न्यूज़), Ibrahim and Palak, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान मशहूर स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल है। यह स्टार किड हाल में ही पैपराजी के कैमरे में कैज हो गया। जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें की पिछले कुछ समय से फैंस और पैपराजी की नजर इब्राहिम पर टिकी हुई है। एक्टर के बेटे अभी से ही सोशल मीडिया पर छाए रहते है। लेकिन इस बार के वायरल वीडियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिच लिया है।

क्या है सोशल मीडिया का वायरल वीडियों

वायरल वीडियो के बारें में बताए तो इस में इब्राहिम अली खान एक पीवीआर से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही बाहर आते समय वह किसी से फोन पर बात कर रहें थे। वहीं जैसे ही इब्राहिम ने मीडिया को देखा तो फोन पर कहने लगें की आ जाओ मीडिया भी है यहां पर जो मेरे मुंह में घुस गए हैं, एकदम मुंह में घुस गए हैं। इसके बाद सामने से आवाज आती है कि ऐसे मत बोलो भाई।

वीडिया देख दर्शकों ने किया ट्रोल

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई दर्शको को इब्राहिम अली खान का तरीका पसेद नहीं आया और इस वजह से उनकों ट्रोल भी किया जाने लगा। इसके साथ ही बता दें की इब्राहिम यहां पलक तिवारी के साथ पिल्म देखने पहुचें थे और मीडिया की मौजुदगी की वजडह से वह अलग अलग बाहर निकले। इशके साथ ही बता दें की फिल्म देखने के बाद बाहर निकलते समय इब्राहिम के हाथ में पलक का जैकेट भी था। ऐसा कहना सोशल मीडिया फैंस का है। इससे पहले भी इब्राहिम और पलक को साथ देखा जा चुका है लेकिन इन दोनो ने अपने रिश्ते पर कभी खुल के बात नहीं की है।

 

ये भी पढ़े: फिल्म ‘कांगुवा’ का टीजर हुआ रिलीज, सूर्या के जन्मदिन के दिन फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज