India News(इंडिया न्यूज़), ICC World Cup 2023, दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और फिल्म ‘चक दे!’ में शाहरुख खान के कोच कबीर खान के फेमस किरदार के बीच समानताएं दिखा रहे हैं। भारत 19 नवंबर, 2023 को ICC विश्व कप 2023 खेलने के लिए तैयार हैं। जैसे जैसे ये दिन करीब आ रहै हैं फैंस टीम इंडिया को फिल्म चक दें से कम्पेयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

चक दें से किया टीम इंडिया से कम्पेयर

इस फिल्म ​में! शाहरुख खान का किरदार, जो एक समय निराश और हारा हुआ कप्तान था, भारतीय हॉकी टीम के कोच के रूप में लौटता है, और उन्हें वल्ड कप जीत दिलाता है। इसी तरह, 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में झटका झेलने वाले द्रविड़ ने खुद को कोच की भूमिका में पाया है। फैंस ने द्रविड़ की यात्रा और कबीर खान की कथा आर्क के बीच समानता देखी। 

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

‘फिनाले के बाद डीजे को मौला मेरे ले ले मेरी जान बजाना चाहिए’

‘राहुल द्रविड़ के लिए विश्व कप चाहता हूं’..

‘सिर्फ एक मैच’

‘राहुल द्रविड़ रचने वाले हैं इतिहास’

‘एक कोच के रूप में स्वर्णिम चरण

‘चक दे!’ इंडिया मोमेंट

ये भी पढ़े-