India News(इंडिया न्यूज), Imtiaz Ali:निर्देशक इम्तियाज अली द्वारा बनाई गई फिल्म अमर सिंह चमकीला ओटीटी पर आते ही लोगों को खूब पंसद आई। उन्होंने बताया कि इससे भी पहले वे कई हिट फिल्में बना चुके हैं। अब वो एक असल कहानी पर आधारित हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह हॉरर मूवी बनाकर लोगों को डराना चाहते हैं या उनका इस मूवी को बनाने का कोई और मकसद है। एक पॉडकास्ट में बताया की उनका यह हॉरर मूवी बनाने का मकसद लोगों को डराना नहीं बल्कि उन्हें कहानी का ऐहसास दिलाना है जो वो पर्दे पर दिखाने वाले हैं।
- आखिर क्या है मधुबाला के बंगले का रहस्या
- हॉरर फिल्म बनाने का क्या है मकसद
- मधुबाला की इस बीमारी की वजह से गई थी जान
क्यों हॉरर मूवी बनाना चाहते हैं इम्तियाज?
इम्तियाज ने रणवीर अलाहबादिया के एक पॉडकास्ट में कई चीजों का खुलासा किया जिसमें उन्होंने अपनी नई हॉरर मूवी के बारे में भी बताते हुए कहा की इस मूवी को बनाने का उन्होंने तब सोचा जब वह एक बार मधुबाला के बंगले में गए थे। उन्होंने कहा की जिस बंगले में पहले मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला रहती थी। उनके जाने के बाद उस बंगले को भूतिया बंगला कहा जाने लगा था। लोग उस बंगले में डर की वजह से अंदर भी नहीं जाते थे। लोगों का मानना था की उस बंगले में मधुबाला का भूत रहता है। उस बंगले में कई बार लोगों ने वंहा मूवी की शूटिंग करनी चांही लेकिन उन लोगों को वंहा शूट करने की परमिशन नहीं मिली। अब उस बंगले की जगह कुछ और बनाया जाएगा।
उनका कहना है की वैसे तो मैं भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करता लेकिन एक बार जब में शूट के लिए वहां गया तो मैंने कुछ तो महसूस किया था जिसके बाद से अकेले मैने वहां रोज जाना शुरु कर दिया और वहां जाकर एक अंधेरे कमरे के शांत से कोने में जाकर बैठ जाता था। कई बार तो मैंने वहां रोमांटिक सा महसूस किया तो कई बार डर सा भी लगा। मैं यह देखना चहता था की उस बंगले में क्या सच में मधुबाला का भूत रहता है या नहीं। वहीं जाकर मुझे हॉरर मूवी बनाने का आइडिया भी आया।
इस वजह से हुआ था मधुबाला का निधन
मधुबाला ने 1940-50 के दशक में कई हिट फिल्में बनाई थी उन दिनों मधुबाला को खूब पसंद किया जाता था। आपको बता दें कि मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 में मुंबई में सिर्फ 36 साल की उम्र में एक बीमारी की वजह से हो गया था। जब उनकी 89वी जयंती थी तब इम्तियाज अली ने उनकी एक तस्वीर शेयर कि थी इम्तियाज बताते हैं की उनकी फेवरेट हॉरर मूवी मधुमति थी। और इसी पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी हॉरर फिल्म के बारे में भी जिक्र किया था
Raveena Tandon के साथ हुई मारपीट, लोगों के सामने जान की भीख मांगती नजर आईं एक्ट्रेस – Indianews