इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Shah Rukh Khan): बॉलीवुड किंग खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन करने के लिए  सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे, इसी सिलसिले में शाहरुख ने  पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर  #AskSrk सेशन कर रहे हैं। इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं। लेकिन अब जब पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है तो, शाहरुख ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए #AskSRK सेशन ट्विटर पर फिर से करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में ट्विवटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में एक फैन ने शाहरुख से कहा, सर मैने आपकी फिल्म देखी हैं। लेकिन फिर भी मुझे जीरो पठान से बेहतर लगी है। इस पर शाहरुख कहते हैं, यह आपका बहुत प्यार है लेकिन दुर्भाग्य से आपने ज़ीरो को लाखों से पीछे छोड़ दिया है।

इसके बाद एक और फैन ने शाहरुख  से अपकमिंग फिल्म को लेकर पूछा है, क्या अपकमिंग फिल्म जवान में भी एब्स रहेंगे, जिसका जवाब में शाहरुख कहते है, अब एब्स तो पठानी में… जवानी में… और डंकुनी में हमेशा रहेंगे।

Also Read:  भूकंप के तेज झटके से थर्राया ईरान ,7 लोगों की मौत लगभग 440 लोग घायल