India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan , दिल्ली: दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती संग बॉलीवुड बादशाह यानी सुपरस्टार शाहरुख खान हिन्दी सिनेमा में फिल्म दीवाना से डेब्यू किए थे। इस जोड़ी को पर्दे पर फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिलहाल किंग खान को इंडस्ट्री में डेब्यू किए 31 साल हो गए है। जिसकी खुशी किंग खान ने बीते दिन अपने ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन कर जाहिर की। बता दें, रविवार को शाहरुख ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन की शुरुआत करते हुए शाहरुख ने लिखा, वाह, अभी फील हुआ कि दीवाना स्क्रीन पर हिट हुई थी उसे आज 31 साल हो गए हैं। बेहद अच्छी जर्नी रही। सभी का शुक्रिया और अब हम 31 मिनट तक #AskSRK करेंगे? ट्विटर पर किंग खान के इस ट्विट के बाद से फैंस ने ट्वीट कर सवालों की लाइन लगा दी। जो इस समय तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहे है।
क्या है आस्क मी सेशन ?
बता दें, बीते दिनों बॉलीवुड किंग खान अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे, इसी सिलसिले में शाहरुख ने पठान के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर #AskSrk सेशन करना शुरु किए थे। और इस सेशन में शाहरुख अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘द केरल स्टोरी’ के ओटीटी रिलीज पर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने तोड़ी चुप्पी