India News (इंडिया न्यूज़), Allu Arjun Fans Damaged His Hyderabad Property During Birthday Meet: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa 2) की तैयारी कर रहें हैं। हाल ही में उनके बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें एक्टर बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहें हैं। इस दौरान अल्लू अर्जुन से मिलने एक्टर के फैंस उनके घर पहुंचे गए, जहां अफरा-तफरी मच गई। इससे एक्टर की प्रॉपर्टी को भी नुकसान हुआ है। अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर उनके हैदराबाद स्थित घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बेकाबू हुए पुष्पा के फैंस की वजह से प्रॉपर्टी हुई डैमेज
आपको बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन के बर्थडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर के घर के बाहर खचाखच फैंस की भीड़ नजर आ रही है। अल्लू अर्जुन जैसे ही बाहर आए, फैंस बेकाबू हो गए और अपने फेवरेट को देखने के लिए धक्का- मुक्की करने लगे। इसके कुछ ही सेकेंड्स में फैंस एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर अल्लू अर्जुन के घर की दीवार फांदने की कोशिश करने लगे। इस दौरान संतुलन बिगड़ गया और लोग इधर-उधर गिरने लगे। इसके साथ ही एक्टर की प्रॉपर्टी भी डैमेज हो गई, इनमें उनके घर की बाउन्ड्री पर लगा इलेक्ट्रिक वायर सेट भी टूट गया। फैंस की ऐसी हरकत देख अल्लू अर्जुन भी परेशान नजर आए।
Tabu का नया मैगज़ीन कवर लुक देख भड़के फैंस, चेहरा खराब करने के लगाया आरोप – India News
इस दिन रिलीज होगी पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा: द रूल की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फैंस पुष्पा: द राइज के ट्रेलर का इंतजार कर रहें हैं। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म पुष्पा: द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। वहीं, मैत्री मूवी मेकर ने पुष्पा: द रूल का प्रोड्यूस किया है।