India News (इंडिया न्यूज़), Virat Kohli and Anushka Sharma on ICC Cricket World Cup Semi-Final 2023: हर भारतीय अपना दिल थामकर बस इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) सहित कई सितारे पहुंचे।
इस खास मौके पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी पति विराट कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंचीं। इस खास मौके पर जैसे ही विराट कोहली का शतक लगा, वैसे ही अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं। उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि किंग कोहली ने इस पूरे वर्ल्डकप में काफी अच्छा खेला है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच के साथ ही वनडे मैच में अपना 49वां शतक बनाया था और वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बराबर पहुंच गए थे। अब न्यूजीलैंड के साथ हुए सेमी फाइनल के साथ ही विराट कोहली ने 100 रनों की पारी खेलकर 50वें शतक के साथ ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इधर विराट ने रिकॉर्ड तोड़ा, उधर स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैप्चर हुआ। विराट कोहली के 100 रन जड़ते ही अनुष्का शर्मा अपनी सीट से खड़ी हो गयीं और उन्होंने विराट कोहली को फ्लाइंग किस देना शुरू कर दिया। उनकी खुशी देखकर ये साफ जाहिर था कि वह इस वक्त कितना गर्व महसूस कर रही हैं। इसके साथ ही विराट ने फिर सचिन की तरफ देखकर हेलमेट और ग्लव्स उतारे और उनके सामने सिर झुकाया। विराट ने सचिन का वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए कई बार स्टेडियम में मौजूद रहीं। हालांकि, जब भी विराट कोहली कम रन बनाकर आउट हुए, उसका ठीकरा सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने हमेशा अनुष्का शर्मा पर फोड़ा। हालांकि, इस मैच के बाद फैंस का नजरिया बदलता हुआ नजर आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘विराट की लकी चार्म हैं अनुष्का शर्मा।’ दूसरे यूजर ने ट्रोल्स को ताना मारते हुए लिखा, ‘अब जब विराट कोहली लगातार सेंचुरी मार रहे हैं, तो कोई उसका क्रेडिट अनुष्का शर्मा को क्यों नहीं दे रहा है।’ रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी जिन्दगी में अपनी दूसरी संतान का स्वागत करने वाले हैं।
Read Also:
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली सामने से आते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 की…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुरू हुआ,…
कैराना और शामली की पॉलिटिक्स में हसन परिवार की कमान संभाल रहीं इकरा चौधरी शालिनी…
Mrityu Koop: त्तर प्रदेश के संभल जिले में कुएं और बावड़ियां मिलने का सिलसिला जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Tiger Terror: लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में बाघ की दहशत…