India News (इंडिया न्यूज़), Ind vs Pak 2023 Anushka Sharma Cheers For Virat Kohli: नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की है। ये दोनों सेलिब्रिटी कभी एक-दूसरे को देखकर रास्ते बदल लेती थीं, लेकिन वायरल हो रही फोटो में उन्हें एक साथ स्टेडियम में देखा गया। रितिका-अनुष्का को एक साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और कमेंट के जरिए अपना प्यार लुटा रहें हैं।

2019 में रितिका और अनुष्का की हुई थी अनबन

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रितिका और अनुष्का को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि उनके बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद रोहित ने भी इंस्टा से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद कोहली और अनुष्का ने क्रिप्टिक पोस्ट किए थे, जिसने इस अफवाह को और भी ज्यादा हवा दी थी।

साथ में नजर नहीं आती थीं दोनों सेलिब्रिटी

तब से दोनों सेलिब्रिटी बेहद कम ही एक-दूसरे के साथ नजर आती थीं। दोनों को मैच के दौरान स्टेडियम में देखा तो जाता था, लेकिन ये अक्सर अलग-अलग ही बैठी नजर आती थीं। रितिका को मुकाबलों के दौरान अपनी गर्ल्स गैंग के साथ अक्सर फोटो शेयर करते हुए देखा था, लेकिन इस गैंग से अनुष्का गायब ही रहती थीं।

रोहित और कोहली को किया चीयर्स

वर्ल्ड कप में रोहित-विराट की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया। दरअसल, मैदान में दोनों खिलाड़ियों को अक्सर एक साथ प्लान बनाते और खिलाड़ियों को समझाते हुए देखा गया। दोनों की शानदार जोड़ी कमाल भी लग रही थी, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला।

सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के साथ पोज देती अनुष्का शर्मा

इस मैच से पहले अनुष्का शर्मा अहमदाबाद पहुंची थी। वो काले धूप के चश्मे के साथ एक ऑल-ब्लैक आउटफिट पहने हुए दिखाई दीं। विमान के अंदर, अभिनेत्री ने महान सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक के साथ पोज दिया, जिसमें वो एक प्यारी सी मुस्कान साझा कर रहें हैं। दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर तस्वीर साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “35,000 फीट की ऊंचाई पर रॉयल्टी #TeamIndia आज के लिए शुभकामनाएं! #INDvPAK।”

 

Read Also: बेहद ही रॉयल और आलीशान है Bigg Boss 17 का नया घर, मेकर्स ने शेयर की झलकियां (indianews.in)