India News (इंडिया न्यूज़), Emmy Awards 2024: 25 नवंबर यानी कि सोमवार की रात को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 का कार्यक्रम आयोजीत हुआ। जिसमें कई सारी कैटेगरी में नॉमिनेशन हुआ था। इसी क्रम में ‘द नाइट मैनेजर’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस सीरीज में बेहद हीं शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर शोभिता धुलिपाला जैसे दिग्गज कला कार नजर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज 2016 में बनी ब्रिटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी रीमेक है।
इसकी कहानी जॉन ले कैरे द्वारा 1993 में लिखी गई किताब पर आधारित है। हालाँकि, इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ कैटेगरी का अवॉर्ड फ्रेंच-अमेरिकन-जापानी टीवी सीरीज़ ‘लेस गौटेस डे डियू’ ने जीता। अंग्रेजी में ‘ड्रॉप्स ऑफ गॉड’ कहे जाने वाले ‘लेस गौटेस डे डियू’ को आलोचकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और रॉटन टोमाटोज़ पर इसकी रेटिंग 100% है। यह सीरीज़ मशहूर जापानी मंगा पर आधारित है और इसे Apple TV+ पर देखा जा सकता है।
‘द नाइट मैनेजर’ एक इंटरनेशनल शो का रीमेक है जिसमें हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलेस्टन ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ये सीरीज काफी हिट रही थी। भारतीय सीरीज में आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि अनिल कपूर और सोभिता धुलिपाला भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। सीरीज की पूरी टीम इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स समारोह का हिस्सा बनने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची थी। इस दौरान आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘पूरी टीम यहां पहुंच चुकी है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शूटिंग से कुछ समय की छुट्टी मिली, इसलिए मैंने सोचा कि इन अनुभवों का जश्न मनाने का यह एक अच्छा तरीका होगा। यह एक ऐसी टीम थी जिसने मिलकर बहुत मेहनत की। जीतना हमारे लिए एक अतिरिक्त खुशी होगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नामांकित होना सबसे बड़ी बात है। ‘नियुक्ति या कोई नियुक्ति नहीं मेरे लिए कोई विशेष विकल्प नहीं है’। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि ‘द नाइट मैनेजर’ ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई और व्यवसाय में लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…