इंडिया न्यूज़, Bollywood News, (Mumbai) :
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 ने काफी धूमधाम के बाद अपने 13वें एडिशन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान किया है। बता दें कि जूरी सदस्यों के लिए कई श्रेणियों और भाषाओं में फिल्मों के नॉमिनेशन में से विनर्स को सेलेक्ट करना कठिन था। इस साल फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा और पड़ोसी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, डॉक्यूमेंट्रीज की एक बेहतरीन संख्या रही।
फेस्टिवल में ये सेलेब्स रहे मौजूद
बता दें कि इस फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पालिस थिएटर में मेलबर्न में विक्टोरियन सरकार के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, तमन्ना भाटिया, वाणी कपूर, कबीर खान और शेफाली शाह फेस्टिवल का हिस्सा थे। वहीं इसके अलावा, शूजीत सरकार, अनुराग कश्यप, निखिल आडवाणी, मोहित रैना, सोना महापात्रा, मिनी माथुर, सुरेश त्रिवेणी, पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, कपिल देव, विक्रम मल्होत्रा, शिबाशीष सरकार, सुनीर खेत्रपाल सहित कई अन्य फेस्टिवल के दौरान कई भारतीय अभिनेता और कलाकार व्यक्तिगत रूप से फेस्टिवल का हिस्सा थे।
अवॉर्ड नाइट की होस्टिंग ऋत्विक धनजानी ने की। IFFM 2022, अभिषेक बच्चन को लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया किया गया। अभिषेक ने लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं विक्टोरियन सरकार और फिल्म फेस्टिवल द्वारा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सोचे जाने पर बेहद उत्साहित हूं। इसके अलावा वाणी कपूर को ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में उनके प्रदर्शन के लिए डिसरपटर इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कपिल देव को लाइफस्टाइल अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया
वहीं विद्या बालन अभिनीत ‘जलसा’ की टीम, सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित और अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित ‘शेफाली शाह’ को इक्वलिटी इन सिनेमा पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। इस इवेंट में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को लाइफस्टाइल अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
उन्होंने यह सम्मान मिलने पर खुशी जताई। बता दे कि यह सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक है जो भारत के बाहर होता है और आॅस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा समर्थित एकमात्र भारतीय फिल्म समारोह भी है। फिल्म महोत्सव में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 100 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
यह है IFFM 2022 की पूरी लिस्ट
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री – पायल कपाड़िया द्वारा अ नाइट ऑफ नोइंग नोथिंग
बेस्ट अभिनेता सिरीज – मुंबई डायरीज 26/11 के लिए मोहित रैना
बेस्ट अभिनेत्री सिरीज – साक्षी तंवर माई के लिए
बेस्ट सिरीज – मुंबई डायरीज 26/11, निखिल आडवाणी
बेस्ट इंडी फिल्म – अनमोल सिद्धू द्वारा निर्देशित जग्गी (पंजाबी)
बेस्ट निर्देशक – सरदार उधम के लिए शूजीत सरकार और द रेपिस्ट के लिए अपर्णा सेन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार जीता
बेस्ट अभिनेता – रणवीर सिंह, 83
बेस्ट एक्ट्रेस- शेफाली शाह (जलसा)
बेस्ट फिल्म – 83, कबीर खान
इक्वालिटी इन सिनेमा – सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित जलसा
डिसरपटर इन सिनेमा अवार्ड – वाणी कपूर चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए
लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड – अभिषेक बच्चन
लाइफस्टाइल अचीवमेंट अवार्ड – कपिल देव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सैफ अली खान बर्थडे: बॉलीवुड के नवाब हैं बेशुमार संपत्ति के मालिक, जानें एक्टर की नेटवर्थ
ये भी पढ़े : ‘सालार’ से रिलीज हुआ प्रभास का दमदार लुक, फिल्म 2023 में होगी रिलीज