India News (इंडिया न्यूज़), Indian Police Force Review, दिल्ली: रोहित शेट्टी की पहली सीरीज़, इंडियन पुलिस फोर्स रिलीज हो चुकी है। ऐसे में शो के डायरेक्टर रोहित ने सीरीज के बारे में बताया कि फिल्म का पैमाना बिल्कुल आदमकद था और छोटे पर्दे ने उन्हें बड़ा बनने से नहीं रोका। लेकिन जब आप शो देखेंगे, तो आपको जल्द ही एहसास होगा की ये कोई आम रोहित शेट्टी का शे नहीं है। शो में कारों में विस्फोट और पुलिस का धीमी गति से चलना दिखाया गया है, इसके साथ ही बता दें कि शो के पूरे सात एपिसोड से ज्यादा है।
कैसी है सीरीज की कहानी
सीरीज की कहानी की बात करें तो इंडियन पुलिस फोर्स में कोई एक नायक नहीं है। यह सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी जैसी फिल्म ना होकर एक पूरी पुलिस फोर्स के बारे में फिल्म है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कास्ट करना एक स्मार्ट चॉइस है, क्योंकि सिद्धार्थ अपनी नेचर से फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनकी शरीर की बनावट उनकी चाल और मुद्रा किसी भी अच्छे पुलिस वाले के एग्जांपल को सेट करती है।
रोहित शेट्टी डायरेक्टेड सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स काफी अच्छे पलों को भी दिखती है। जिसमें सिद्धार्थ जिन्होंने कबीर का किरदार सीरीज में निभाया है। उसकी मां चर्चा करती है कि किसी परिवार वाले की मौत के बाद वापस लौटना कैसा लगता है और यही ज्ञान वह अपने साथी की मौत के बाद उसकी पत्नी को देता है। Indian Police Force Review
जैसा की सिंबा, सूर्यवंशी और सिंघम में देखते हैं कि वह बुरे लोगों से मुकाबला कर उन्हें हारते हैं लेकिन इसमें थोड़ा अलग है इंडियन पुलिस फोर्स में पुलिस बल को आराम से चाय पीते आराम करते हुए भी देखा जाने वाला है।
कैसा है सीरीज में विलेन का कैरेक्टर
विलन कैरेक्टर की बात करें तो रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी में बुरे आदमी उमर की बेक स्टोरी को काफी जल्दबाजी में दिखाया था लेकिन शो के माध्यम से किसी की बैकस्टोरी को दिखाना काफी आसान हो गया। रोहित और उनके बाकी लेखक विधि घोडगांवकर, अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत को विलेन की किरदार को अच्छे से बनाने का मौका मिला लेकिन सीरीज में वह इतना खूबसूरती से नजर नहीं आ रहा है।
कैसा है पुलिस फोर्स का जीवन
रोहित शेट्टी ने पुलिस की जिंदगी में होने वाली सभी चीजों को शो के माध्यम से दिखाया है। इंडियन पुलिस फोर्स में पुलिस के बारे में कहानी देखी जा सकती हैं। कैसे किसी एक कैरेक्टर की मौत के बाद और कहानी की शुरुआत होती है। इस शो के अंदर पुलिसकर्मी मरते हैं लड़ते हैं हर एक चीज करते हैं। जिससे फैंस को शो अपने से बांधे रखेगी।
ये भी पढ़े:
- Ira-Nupur: आमिर की बहन ने शादी की अनदेखी तस्वीर की शेयर, इस अंदाज में दिखा परिवार
- Delhi News: सरकारी स्कूल की दीवार पर लिखी खालिस्तानी समर्थक बातें, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan Politics: कौन हैं टीकाराम जूली, जिन्हें कांग्रेस ने बनाया नेता…