India News,(इंडिया न्यूज),India’s Got Talent 10: सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में एक ‘इंडियाज गॉट टैलेंट का दसवां सीजन अपने अंतिम चरण में जा पहुंचा है। जिसके बाद अब ऐसी संभावना है कि, जल्द ही मलाइका अरोड़ा का ‘नच बलिये’ आईजीटी को रिप्लेस करेगा। हाल ही में हुए सेमी फिनाले राउंड में शो के जजेस शिल्पा शेट्टी, बादशाह और किरण खेर ने शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा की है जो कि निम्मलिखित है।
1. रागा फ्यूज़न
2. नागालैंड महिला बैंड’
3. जीरो डिग्री’
4. अबूझमाड़ मलखंब अकादमी
5.‘गोल्डन गर्ल्स’
6. द आर्ट’
जानकारी के लिए बता दें कि, नागालैंड के 15वें एन ए पी का महिला बैंड भी इंडियाज गॉट टैलेंट में शामिल हुआ और अपने गानों से सभी को प्रभावित करते हुए आज फिनाले में अपनी जगह बना ली है। वहीं ये भी बता दें कि, 12 सिंगर के इस बैंड में से 3 सिंगर को निजी कारणों के चलते शो से बाहर होना पड़ा। हमेशा वर्दी में परफॉर्म करने वाली ये महिलाएं अब फैंसी कॉस्ट्यूम में भी नजर आने लगी हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंब अकादमी अपनी अनूठी प्रतिभा से ऑडियंस के साथ साथ जजों का दिल जीतते हुए आईजीटी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘अबूझमाड़ मलखंब अकादमी’ के लिए वोट अपील करते हुए लिखा है कि ‘तैयार हैं हमारे नारायणपुर मलखंभ अकादमी के कलाकार, दुनिया को दिखने अपने हुनर का कमाल’ 100 से अधिक देशों के खेल प्रेमियों के दिलों में सुमार हमारे छत्तीसगढ़ की माटी के लाल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले “इंडियाज गॉट टैलेंट शो” के फाइनल मुकाबले में 28 एवं 29 अक्टूबर को अपनी धमाकेदार मलखंब के हैरतअंगेज प्रस्तुतियों के माध्यम से खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),BJP Leader Suicide: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भाजपा नगर महामंत्री…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सेना का ट्रक खाई…
नईम कासिम ने फिलिस्तीनी मुद्दे को पुनर्जीवित करने के लिए सुलेमानी को श्रेय दिया और…
Benefits Of Aloe Vera Juice For Liver: लिवर की सारी गंदगी चूस लेती है इस…
India News, (इंडिया न्यूज),Ramesh Bidhuri : दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior News: ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बुधवार…