India News (इंडिया न्यूज़), Oscar, दिल्ली: जैसा की सभी को पता है की भारत अब विश्व के हर एक मौके में भागेदारी कर रहा है। ऐसे में ही अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स और आर्ट्स ने नई लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें इस साल 398 नए सदस्य को जुड़ा गया है। इस आर्ट्स में कई इंटरनेशनल स्टार्स के साथ कुछ भारतीय नाम भी शामिल हुए हैं। बता दें की जो भारतीय सदस्य इस लिस्ट में आए हैं वे हैं आरआरआर फिल्म के एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण, प्रोड्यूसर करण जौहर और सिद्धार्थ रॉय कपूर, डायरेक्टर मणि रतनम और चैतन्य ताम्हाणे, म्यूजिक डायरेक्ट्स एम एम कीरावणी और चंद्रबोस, कास्टिंग डायरेक्टर केके सेंथिल कुमार और डॉक्यूमेंट्री मेकर शौनक सेन।
इनके साथ ही बेला बजारिया एक्सिक्यूटिव, नेटफ्लिक्स, राफिक भाटिया म्यूजिक, एवरिथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, अदरिज पारेख सिनेमाटोग्राफर, द जूकीपर वाइफ, शिवानी पांड्या मल्होत्रा एग्जीक्यूटिव रेड सी फिल्म, शिवानी रावत एक्जीक्यूटिव शिव रंस पिक्चर्स, गिरिश बालाकृष्णन प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी, क्रांति शर्मा प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी, हरेष हिंगोरनी विजुअल इफेक्ट्स, लाल सिंह चड्ढा जीरो, पी सी सनाथ विजुअल इफेक्ट्स, 5 रुपये, बाहुबली द बिगनिंग।
इसके साथ ही बता दें की इस बार मेंहर्स में महिलाओं के नंबर्स बढ़े है और ज्यादा नॉनन वाइट मेंबर्स हैं क्योंकि ऑस्कर के दौरान लोगों ने व्हाइट मेंबर्स को ज्यादा तवज्जो देने का आरोप लगाया था। जिस वजह से ऑस्कर को बायकॉट करना शुरु हो गया था।
वहीं यह भी हता दें की अकैडमी के अब 10 हजार मेंबर्स हैं। इसके साथ ही 2023 में एकेडमी में 40 प्रतिशत महिला है, 34 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय और नस्लीय समुदायों से हैं और 52 प्रतिशत यूएस के बाहर के देश के सदस्य हैं। बता दें कि अगले साल ऑस्कर 10 मार्च को होगा।
अकेडमी के सीईओ बिल क्रामर और प्रेजिडेंट जनेट यांग का कहना है, अकेडमी गर्व के साथ इन आर्टिस्ट्स और प्रोफेशनल्स का हमारी मेंबरशिप में स्वागत करती है ये सभी ग्लोबल शानदार टैलेंट दर्शाते हैं और मोशन पिक्चर्स के ऑर्ट और साइंस पर इसका काफी अच्छा प्रभाव
जैसा की हम ने देखा की इस साल कई सेलेब्स ने ऑस्कर 2023 में अपना जलवा दिखाया। आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था। वहीं गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स ने बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता था।
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के केस में सामने आए कुछ नए सबुत, पुलिस सबूतों की कर रही है जांच
पीएम आवास के अलावा बंधको के परिवार तेल अवीव में इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हजोर्ग के…
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल…
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में चार…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (5 जनवरी) को लखनऊ…
India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का…