India News (इंडिया न्यूज़), Mary Millben , दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के यहां पहुंचते ही पूरे हॉल में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंजने लगे। इस मौके पर रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन ने भारत का राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। और इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के पैर छुए। जिसकी वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मैरी मिलिबेन ने छुए पीएम मोदी के पैर

सोशल मीडिया वायरल वीडियो में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत का राष्ट्रगान जन…गण…मन…गाने के बाद पीएम मोदी उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते है। लेकिन मैरी पीएम मोदी के पैर छुने लगती है। लेकिन सिंगर को झुकता देख पीएम मोदी ने खुद झुककर उन्हें रोक लेते है और गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते है। पीएम मोदी जेस्चर और सिंगर मैरी का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। जिसकी तारीफ भारत ही नहीं अमेरिका में भी खूब हो रही है।

यह भी पढ़ें: कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना को साड़ी में देख, फैंस ने कहा- भारत गैस सिलेंडर