India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan and Nupur Shikhare Court Marriage: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) जल्द ही अपने मंगेतर नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी करने वाली हैं। इस समय आइरा खान और नुपूर शिखरे अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। बताया गया कि इस कपल की शादी अगले साल 2024 की शुरूआत में होगी। अब इसी बीच आइरा खान की वेडिंग को लेकर एक अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रैंड वेडिंग से पहले आयरा खान और नुपूर शिखरे कोर्ट मैरिज कर सकते हैं।
इस दिन कोर्ट मैरिज करेंगे आयरा और नुपूर
आपको बता दें कि आयरा खान और नुपूर शिखरे काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। रिलेशनशिप के बाद अब ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। खबर के मुताबिक ग्रैंड वेडिंग फंक्शन से पहले आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगी। इसके बाद 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी के बीच इन दोनों की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन जारी रह सकते हैं, जो राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में शुरू किए जाएंगे।
इस दिन होगा वेडिंग रिस्पेशन
इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में आयरा खान और नुपूर शिखरे का वेडिंग रिस्पेशन रखा जाएगा, जिसमें सिनेमा जगत के फिल्मी सितारों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि दिल्ली में इनके रिसेप्शन का कोई अपडेट नहीं है।
महाराष्ट्र के रीति-रिवाजों के साथ होगी शादी
कोर्ट मैरिज के बाद आयरा खान और नुपूर शिखरे की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों के साथ हो सकती है। बता दें कि बीते साल इटली में आयरा और नुपूर की इंटीमेट रिंग सेरेमनी हुई, जिसमें दोनों के परिवार के कुछ सदस्य और करीबी मौजूद रहे। अब लोग इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
Read Also:
- Nagarjuna ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात, उनके आवास पर पत्नी संग पहुंचे एक्टर । Nagarjuna meets Telangana CM Revanth Reddy, arrives at his residence with wife (indianews.in)
- Ananya Panday: सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को दिखाना अनन्या पांडे को नहीं हैं पसंद, किए ये खुलासे । Ananya Panday: Ananya Pandey does not like to show her relationship on social media, made these revelations (indianews.in)
- Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण बनीं हुंडई की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, कंपनी ने शेयर किया पोस्ट । Deepika Padukone: Deepika Padukone becomes Hyundai’s Global Brand Ambassador, the company shared the post (indianews.in)