India News (इंडिया न्यूज),  Ira Khan Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्टनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते की पब्लिक किया है और बताया कि उनके परिवार में सभी ने गौरी को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान और उनकी बेटी आइरा खान को मिलते हुए देखा जा सकता है। दोनों की मुलाकात सोमवार को मुंबई में हुई। वीडियो में आइरा भावुक नजर आईं। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। इसे देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। आइरा-आमिर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पैपराजी विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आइरा आमिर से कुछ कह रही हैं। आमिर मुड़कर उन्हें बुलाते हैं। आइरा हाथ से इशारा करके कुछ कहती हैं। इसके बाद आमिर आइरा को गले लगाते हैं और कार में बैठाते हैं। इसके बाद आमिर अपनी कार में बैठ जाते हैं।

क्यों फूट-फूट कर रोने लगीं आइरा

आइरा खान अपनी कार में बैठती नजर आईं। वह उदास दिख रही हैं। उसने काली टी-शर्ट, पैंट और जूते पहने थे। आमिर ने नीली टी-शर्ट, डेनिम और सफ़ेद स्नीकर्स पहने थे। एक व्यक्ति ने टिप्पणी कर कहा , “ऐसा लग रहा है वह रोने ही वाली है या शायद बहुत रो भी चुकी है। आइरा भावुक लग रही है।”

नागपुर हिंसा के वो 3 राक्षस, जिन्हें देखकर लोगों की निकल गई चीखें, FIR में जो दिखा उसे सुन नहीं पाएंगे आप

फैंस ने जताई चिंता

एक अन्य यूजर ने लिखा, “उसके चेहरे पर कैमरा मत चमकाओ। वह भावुक लग रही है।” एक फैन ने टिप्पणी की, “इरा रोई? वह थोड़ी परेशान लग रही है। उसे प्राइवेसी दें।” इरा आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। उनका एक भाई जुनैद खान भी है।

‘तू तो दलित… ‘, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड को लेकर किसने कही ये बात? फिर जवाब सुन बड़े-बड़ों के उड़ गए होश