India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan Wedding, दिल्ली: आमिर खान की बेटी इरा खान की अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। इस कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में इंटरनेट फंक्शन के दौरान रजिस्टर्ड मैरिज की थी और अब पारंपरिक तौर पर सभी रीति रिवाज के साथ उदयपुर में दोनों की शादी के फंक्शन को रचाया जा रहा है। कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शंस 7 जनवरी से चल रहे हैं। जिसकी तस्वीर लगातार सोशल मीडिया पर आता ही जा रही है। इसमें मेहंदी, पजामा पार्टी सहित कई फंक्शंस को एंजॉय करते हुए जोड़े को देखा गया। वहीं अब इस कपल का नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रॉयल अंदाज में दिखे कपल
बीती रात की बात कर तो अमीर की बेटी इरा खान की संगीत सेरेमनी को होस्ट किया गया इस दौरान दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए एंट्री ली थी। वही सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से सामने आ रहा है इस दौरान इरा ने रॉयल ब्लू कलर का लहंगा पहनना। जिसमें चारों तरफ सिल्वर एंब्रॉयडरी थी। इरा ने इस मैचिंग चोली के साथ रेड कलर की हूडी भी कैरी की। Ira Khan Wedding
ब्राउन कोट में नजर आए दूल्हे राजा
इसके अलावा इरा जहां अपने लुक और मेकअप से सभी को हैरान किया। वहीं दूल्हे राजा नूपुर ने ब्राउन कलर की कोट और ब्लू पेंट में अपने हैंडसम लुक को दिखाया।
बेटी के लिए आमिर, किरण और आजाद ने गया गाना
संगीत सेरेमनी के दौरान एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसने फैंस का दिल छू लिया है। बता दे कि इसमें आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। तीनों ने ट्रेडीशनल आउटफिट पहना हुआ है। वायरल वीडियो में आमिर खान, किरण राव और आजाद फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है, सॉन्ग को गाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी प्यारी बेटी के यह खास अंदाज किसी का भी दिल पिघला सकता है।
मराठी स्टाइल में आज होगी शादी
आखिर में बता दे की 10 जनवरी 2024 यानी कि आज कपल मराठी स्टाइल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके साथ ही इरा और नूपुर उदयपुर के शादी के फंक्शन खत्म करने के बाद मुंबई वापस लौटेंगे और 13 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी को होस्ट किया जाएगा। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़े सितारों को बुलाया जाने वाला है।
ये भी पढ़े:
- Hrithik Roshan Birthday: बचपन से जवानी तक डांस से किया प्यार, जानें शर्मीले बच्चे से कैसे बने बेस्ट एक्टर
- Women Farmers: महिला किसानों को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, हर साल मिलेंगे इतने हजार रुपये
- भारत ने दिखाई औकात तो चीन के आगे गिड़गिड़ाए मालदीव के राष्ट्रपति, कहा –…