India News (इंडिया न्यूज़), Ira-Nupur Honeymoon, दिल्ली: आमिर खान की लाडली आयरा खान अपनी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे के साथ शादी के बांधन में बंध चुकी है। कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी। जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे। वही उदयपुर में उन्हें अपनी शादी के फंक्शंस करते हुए देखा गया। इसके बाद अब कपल ने अपने हनीमून टाइम को शुरू कर दिया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की।
इस जगह हनीमून मनाने गया कपल
अपनी शादी के जश्न मनाने के बाद आयरा खान और नूपुर शिकर अपने हनीमून के लिए रवाना हो चुके हैं। यह कपल अपने हनीमून के लिए बाली पहुंचा है। आयरा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करें और हनीमून की जानकारी देते हुए लिखा, “मैं और नुपूर ऑन देयर वे है और एक साथ इमीग्रेशन लाइन से होकर गुजरे”
आयरा ने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट से भी कुछ तस्वीरें शेयर करें। एक तस्वीर में एयरपोर्ट के लॉन्च में उन्हें सेल्फी लेते हुए देखा गया। तो दूसरी में दोनों हनीमून के लिए बाली जाने को उड़ान भर रहे थे। प्लेन में ड्रिंक एंजॉय करते हुए नजर आए तस्वीरों में आयरन ने ग्रे टॉप और ग्रे जैकेट पहना था। वही नूपुर ब्लू गंजी में और ब्लू जैकेट पहने नजर आए।
आयरा और नूपुर का वर्कफ्रंट
आमिर की बेटी आयरा अगात्सु फाउंडेशन की फाउंडर और सीईओ हैं, जो मेंटल हेल्थ हेल्प के लिए डेडिकेटेड ऑर्गेनाइजेशन है। वहीं नूपुर एक फिटनेस कोच, कंसल्टेंट और एथलीट है। इस जोड़ी की पहली मुलाकात आमिर के एक सूट के लिए ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। लॉकडाउन में दोनों नजदीक आए और अब दोनों शादी कर चुके हैं।
ये भी पढे़:
- Bhakshak: भक्षक के पीछे की क्या है कहानी, सच्ची घटनी पर आधारित है फिल्म
- Ayodhya Ram Mandir: इस शुभ मुहूर्त पर होगी प्राण प्रतिष्ठा, तारीख, टाइमिंग और आरती का समय; देखें पूरा शेड्यूल
- Rajasthan: गहलोत का BJP सरकार पर निशाना, कहा- लग रहे झूठे…