India News (इंडिया न्यूज़), Ira-Nupur Reception, दिल्ली: आमिर खान और रीना दत्त की बेटी इरा खान ने नूपुर शिकारे के साथ शादी रचा ली है और उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग होने के बाद 13 जनवरी को कपल ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट किया। इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारों को देखा गया। जिनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इस बीच एक ऐसी वीडियो भी सामने आई, जिसमें आमिर अपनी बेटी और दामाद को पोज सिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

पोज सिखाते नजर आए आमिर

सामने आई वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अमीर इरा और नूपुर को रेड कार्पेट पर पैपराजी के सामने पोस्ट देना सीख रहे हैं। इस बीच आमिर खान अपनी बेटी इरा और दामाद नूपुर को पोज करके भी दिखाते हैं और उन्हें कहते हुए सुना भी जाता है, “आज मैं एडी बनने वाला हूं”

वही लुक की बात करें तो इस दौरान दुल्हन इरा खान ने रेड लहंगा पहना था। वही दूल्हे राजा नूपुर ने ब्लैक शेरवानी में अपने लुक को बढ़ाया था। इसके साथ ही आमिर भी ब्लैक सूट में नजर आए।

इन सितारों ने ली रिसेप्शन में एंट्री

वही इरा-नूपुर की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में सितारों के आने की बात करें तो परिवार के अलावा कई बड़े सितारों को भी देखा गया। रिसेप्शन पार्टी में उनके भाई जुनैद ने अपनी पूरी जिम्मेदारी को निभाया। वही बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारे रिसेप्शन में पहुंचे। जिसमें सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, नागा चैतन्य, हेमा मालिनी, जया बच्चन, राज ठाकरे, बाबली खान, सोनाली बेंद्रे, सूर्य जैसे बड़े सितारों को देखा गया।

इसके साथ ही और भी कई सितारे नजर आए जिनमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, श्वेता तिवारी, पलक तिवारी, श्रुति हसन, धर्मेंद्र, कंगना रनौत, रितेश देशमुख, जेनेलिया, कार्तिक आर्यन, आशीष चौधरी, शर्वरी, रणदीप हुड्डा, माधुरी दीक्षित, हिमेश रेशमिया, मृनाल ठाकुर, भाग्यश्री, शहनाज गिल, कपिल शर्मा, दिव्या कुशला कुमार, सुष्मिता सेन, रकुल प्रीत सिंह, रणबीर कपूर, अमीषा पटेल, रेखा, जूही चावला जैसे तमाम सितारों को देखा गया।

 

ये भी पढ़े: