India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Mehendi and Dance Video on Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी बेटी आइरा खान (Ira Khan) की शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि आइरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग यूं तो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस कपल ने 3 जनवरी, 2024 को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी। अब ये कपल पूरे बैंड-बाजे के साथ उदयपुर में वेडिंग फंक्शन कर रहा है। सोशल मीडिया पर बीते चार दिनों से लगातार फंक्शन्स की लगातार वीडियोज और फोटोज सामने आ रहें हैं। देर रात इस कपल की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) ने भी जमकर डांस किया साथ ही मेहंदी दिखाते हुए भी देखा गया।
आमिर खान ने लगवाई मेहंदी
आपको बता दें कि एक्टर आमिर खान अपनी बेटी आइरा के साथ बैठे हुए नजर आ रहें हैं और अपने हाथ पर मेहंदी लगवाते दिख रहें हैं।
आमिर खान ने अपनी बेटी टैटू जैसी ही मेहंदी अपनी हथेली पर लगवाई और वो इसे फ्लॉन्ट करते नजर आ रहें हैं। इस दौरान उन्होंने लाइट ब्लू एथेनिक आउटफिट कैरी किया हुआ है। इरा खान अपनी व्हाइट ड्रेस में उनके बगल में बैठी नजर आईं।
आमिर खान का डांस
आमिर खान की बेटी आइरा की शादी को लेकर बेहद खुश है। इसी बीच आमिर खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो संगीत सेरेमनी में बचना-ऐ-हसीनो गाने पर झूमते नजर आ रहें हैं। एक्टर के आस-पास बाकी कई लोग भी नजर आ रहें हैं, लेकिन वीडियो में आमिर शेरवानी पहने अपनी ही मस्ती में नजर आ रहें हैं। पापा आमिर के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी अलग ही नजर आ रही है।
आज होगी उदयपुर में इरा-नुपुर की शादी
इरा खान और नुपुर शिखरे आज यानी 10 जनवरी को उदयपुर में एक भव्य शादी समारोह में शादी करेंगे। समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। इरा और नुपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था, जहां नुपुर ने रिसेप्शन स्थल तक 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। वो 13 जनवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी देंगे। बता दें कि इस कपल ने नवंबर, 2022 में सगाई की थी।
Read Also:
- Pankaj Tripathi: राजनीति में कदम रखना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, इस घटना की वजह से पीछे हटे एक्टर । Pankaj Tripathi: Pankaj Tripathi wanted to step into politics, the actor withdrew due to this incident (indianews.in)
- Karmma Calling Trailer: ‘कर्मा कॉलिंग’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, Raveena Tandon से बदला लेने आया उनका कर्मा । Karmma Calling Trailer: The trailer of ‘Karma Calling’ was released, his karma came to take revenge on Raveena Tandon (indianews.in)
- 12th Fail: IMDb ने टॉप भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहला पायदान 12वीं फेल को दिया, बाहुबली 2 और दंगल को पछाड़ा । 12th Fail: IMDb gave the first place to 12th Fail in the list of top Indian films, beating Bahubali 2 and Dangal (indianews.in)