India News (इंडिया न्यूज़), Irrfan khan, दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म आज यानी 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी इरफान खान के फैंन है तो, आपके लिए एक बहुत ही शानदार मौका है। क्योंकि एक बार फिर से आप अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं और उनकी अदाकारी की दाद दे सकते हैं।
टेक्निशियन से एक्टर बने इरफान
बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर इरफान खान का एक पुराना मीडिया इंटरव्यू का वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक्टर अपने फिल्मी सफर के शुरुआती दिनों के बारे में बात कर रहें है। बता दें, इरफान ने पर्दे पर अपने किरदारों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी। लेकिन पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाने का इरफान का यह सफर इतना आसान नहीं था।
क्योंकि एक बार खुद इरफान खान ने मीडिया इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर के बारे में खुलासा करते हुए बताएं थे की वो मुंबई में एक्टिंग करने नहीं बल्कि एसी रिपेयर करने की ट्रेनिंग करने के लिए आए थे। और तभी उन्हें एक दिन राजेश खन्ना के घर जाकर एसी ठीक करने का मौका मिलता है। और तब जाकर इरफान को यह एहसास होता है, कि वो सिर्फ पैसा कमाने के लिए पैसा नहीं कमा सकते हैं। और तभी से इरफान के फिल्मी सफर का आगाज हुआ।
‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ का ट्रेलर देखें
क्या है द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की स्टोरी?
इरफान खान की आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स में डायरेक्टर अनूप सिंह ने इरफान के अलाव गोलशिफतेह फरहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा को कास्ट किया गया है। बता दें, इस फिल्म की कहानी एक ऊंट व्यापारी के ईद गिर्द घूमती हुई है। इस फिल्म में “इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में बड़े पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे।
Also Read: सिनेमाघरों आज रिलीज हो रही इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स’