India News (इंडिया न्यूज़), Isha Ambani: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने बिजनेस की दुनिया में अपना नाम बनाया है। वह न सिर्फ एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं, बल्कि फैशन पर भी उनकी अच्छी पकड़ है। शानदार गाउन से लेकर रॉयल ज्वेलरी तक, फैशन के मामले में ईशा कभी भी गलत नहीं होतीं। वह अक्सर अपने सिंपल और क्लॉसी स्टाइल से सभी को चौंका देती हैं।
ईशा अंबानी का अनकट डायमंड नेकलेस
आपको बता दें कि ईशा बेहद महंगे डायमंड नेकलेस की मालकिन हैं, जिसे उन्होंने पहली बार अपने प्री-वेडिंग सेरेमनी में पहना था। ज्वेलरी और डायमंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ईशा के नेकलेस की कीमत 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 165 करोड़ रुपए है। कस्टम नेकलेस में 50 बड़े अनकट डायमंड हैं, जो एक जटिल पैटर्न में सेट हैं।
जब ईशा अंबानी ने रिपीट किया अपना डायमंड नेकलेस
देश के पहले मल्टी आर्ट सेंटर ‘नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र’ के भव्य लॉन्च के दूसरे दिन ईशा ने वही नेकलेस पहना था। इवेंट में उन्होंने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया एक खूबसूरत रेड ‘वैलेंटिनो गाउन’ और रेड ट्यूल केप पहना था। उन्होंने अपनी ज्वेलरी को रिपीट किया था और 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनकट डायमंड नेकलेस के साथ अपने लुक को निखारा था। उन्होंने अपने पुराने नेकलेस को बेहद खूबसूरत तरीके से नया स्टाइल दिया था।
ईशा का ‘सबसे कम उम्र की अरबपति उत्तराधिकारियों’ में नाम
ईशा अंबानी को साल 2008 में ‘फोर्ब्स’ की ‘सबसे कम उम्र की अरबपति उत्तराधिकारियों’ की लिस्ट में दूसरा स्थान दिया गया था। उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को अरबपति अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे व बिजनेस टाइकून आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी के करीब 5 साल बाद नवंबर 2022 में कपल ने अपने जुड़वा बच्चों कृष्णा व आदिया का वेलकम किया।