India News (इंडिया न्यूज़), Isha Koppikar Seperated from Husband after 14 Years of Marriage: बी टाउन से आए दिन ब्रेकअप-पैचअप या शादी-तलाक की खबरें सामने आती रहती हैंष सेलेब्स के लिए ये चीजें एक आम बात के जैसे हो चुकी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां शामिल हैं, जो एक समय पर अपनी खूबसूरत लव स्टोरी की वजह से सुर्खियों में रही, जिसके बाद शादी रचाई। सालों साल एक साथ रहने के बाद फिर अचानक से कपल के तलाक होने की खबर सामने आ जाती है। अब इंडस्ट्री की एक और जोड़ी के अलग होने की खबरें सामने आ रहीं है। बताया गया कि एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) अपने पति टिमी नारंग से अलग हो गई हैं।
पति का घर छोड़ माइके में रह रही हैं ईशा कोप्पिकर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर अपने पति टिमी नारंग से अलग हो गई हैं। बताया गया कि उन्होंने अपने पति का घर छोड़ दिया है। ईशा इन दिनों अपनी 9 साल की बेटी के साथ अपने पेरेंट्स के घर रह रही है। बता दें कि ईशा और टिम्मी ने अपनी शादी के 14 साल बाद ये फैसला लिया है।
पति से अलग होने पर ईशा कोप्पिकर ने कही ये बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इस बारे में ईशा कोप्पिकर से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा, “मुझे कुछ नहीं कहना है। ये बहुत जल्दी है। मुझे अपनी प्राइवेसी चाहिए। मैं आपकी संवेदनशीलता की सराहना करूंगी।”
टिमी और ईशा की लव स्टोरी
ईशा कोप्पिकर और टिमी की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी पहली मुलाकात जिम में हुई थी। फिर प्यार हो गया, लेकिन एक-दूसरे को डेट करने से पहले ईशा और टिमी ने तीन साल दोस्ती का रिश्ता निभाया था। साल 2009 में उन्होंने शादी कर ली और ईशा ने एक्टिंग से दूरी बनाकर अपना बिजनेस शुरू किया था। ईशा कोप्पिकर अब एक ‘हॉस्पिटैलिटी कंपनी’ चलाती हैं।
इन फिल्मों में नजर आई एक्ट्रेस
ईशा कोप्पिकर की फिल्मों की बाते करें तो साल 1998 में ‘एक था दिल एक थी धड़कन’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो ‘फिजा’, ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘कंपनी’, ‘कांटे’, ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी।
Read Also:
- Madhuri Dixit: क्या चुनाव लडेंगी माधुरी दीक्षित? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब । Madhuri Dixit: Will Madhuri Dixit contest elections in politics? The actress revealed (indianews.in)
- राहा की फोटो देख इमोशनल हुए Dharmendra, ऋषि कपूर को याद कर किया ये पोस्ट । Dharmendra, who got emotional after seeing Raha’s photo, did this post remembering Rishi Kapoor (indianews.in)
- Ram Gopal Varma ने ‘सिर’ पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित होने पर दर्ज की शिकायत । Ram Gopal Varma files complaint after Rs 1 crore reward announced on ‘Head’ (indianews.in)