India News (इंडिया न्यूज़ ), Isha-Timmy, दिल्ली: बॉलीवुड का जाना माना नाम ईशा कोप्पिकर अपनी फिल्मों की वजह से काफी फेमस रहती है। उन्होंने इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। इनमें कृष्णा कॉटेज, 36 चीन टाउन, क्या कूल है हम, डरना जरूरी जैसी फिल्मों में काम किया है। फिलहाल ऐक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। बता दे कि ईशा ने अपने पति टिम्मी नारंग से तलाक ले लिया है। वही अब टिम्मी ने खबर पर रिएक्ट करते हुए सच्चाई सबके सामने रखी है।

ईशा से तलाक को टिम्मी ने किया कंफर्म

बता दे की ईशा ने साल 2009 में फेमस होटल बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी। इन दोनों की शादी 14 साल तक चली और इनका रिश्ता खत्म हो गया, तलाक लगातार खबरों में बना हुआ है। ऐसे में अब टिम्मी ने भी अपनी तरफ से तलाक को कंफर्म कर दिया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया ईशा और वह आपसी सहमति से अलग हुए हैं। यह हमारे लिए बहुत कठिन समय है प्लीज हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।

क्यों हुआ तलाक?

कुछ दिन पहले मीडिया से एक रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें ईशा और टिम्मी का पहले ही तलाक हो चुका है। जैसी खबरों को देखा गया था, इसमें आगे कहा गया था कि एक्ट्रेस पहले ही अपने 9 साल के बेटे रिहान के साथ अपने पति के घर को छोड़ चुकी है। रिपोर्ट में लिखा गया कुछ टाइम पहले सेकंपैटिबिलिटी इशू के कारण कपल अलग हो गया है। उन्होंने शादी बचाने की काफी कोशिश की लेकिन ईशा ने अपने बेटे के साथ घर छोड़ दिया है।

2009 में रचाई थी शादी

ईशा की पहली मुलाकात टिम्मी से अच्छी दोस्त और ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा की वजह से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 29 नवंबर 2009 को उन दोनों ने शादी रचा ली हालांकि शादी 14 साल ताकि चल पाई।

 

ये भी पढे़: