India News (इंडिया न्यूज),  Jaat Trailer Release: गदर फिल्म को लेकर चर्चा में छाए रहने वाले सनी देओल एक बार फिर अपनी फिल्म जाट को लेकर ट्रैंड में हैं। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो गया है, अब ‘जाट’ का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है जिसमें सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। रणदीप हुड्डा की भी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत गांव में हुए नरसंहार से होती है। इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है जो पुलिस की वर्दी में गांव वालों से घटना के बारे में पूछती हैं। इसके बाद एक बच्चा चीखकर कहता है ‘रणतुंगा’ (रणदीप हुड्डा)। इसके बाद रणदीप हुड्डा विलेन के अवतार में एंट्री करते हैं।

फुल एक्शन में हुई सनी की एंट्री

सनी देओल की एंट्री फुल एक्शन मोड में होती है। वह आते हैं और आते ही गुंडों का खात्मा कर देते हैं। ‘जाट’ के ट्रेलर में वह दामिनी फिल्म का अपना मशहूर डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ दोहराते नजर आते हैं। वह कहते हैं-ढाई किलो के हाथ की ताकत उत्तर ने देख ली है, अब दक्षिण देखेगा। इसके अलावा वह कहते हैं-मैं ‘जाट’ हूं। इसके बाद उनका सामना रणदीप हुड्डा से होता है। ‘जाट’ को माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और स्वरूपा घोष भी नजर आए हैं।

Kesari Chapter 2 Teaser: अक्षय कुमार ने ‘सफेद राक्षसों’ को दी ऐसी गाली…वीडियो में दिखाया कैसे गिद्धों को खिलाई 1000 मासूमों की लाशें

आखिरी बार गदर 2 में नजर आये सनी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल आखिरी बार ‘गदर 2’ में नजर आए थे। 2023 में आने वाली इस फिल्म से एक्टर ने पर्दे पर दमदार वापसी की है। ‘जाट’ के बाद सनी के पास ‘लाहौर 1947’ फिल्म भी पाइपलाइन में है जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी नजर आएंगे।

ये क्या! अपने ही फैंस को दे डाली गाली, Masoom Sharma का ऐसा वीडियो हुआ वायरल, गिरती जा रही फैन फॉलोविंग