India News (इंडिया न्यूज़), Jackie Shroff, दिल्ली: 90s के सुपरहिट हीरो जैकी श्रॉफ आज के दिनों में पर्यावरण के बारे में बात करते नजर आते हैं। वह जहां पर भी जाते हैं उनके हाथ में एक पौधा जरूर होता है, लेकिन अब एक्टर ने ऐसी हरकत कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क चुके हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। बता दे की वीडियो में एक्टर फैंस को थप्पड़ मारते नजर आ रहे है।
- जैकी श्रॉफ ने फैंस को लगाया थप्पड़
- वीडियो में मस्ती करते नजर आएं एक्टर
- फैंस ने भड़कते हुए किए कमेंट
Diljit Dosanjh ने Chamkila के सेट से शेयर किया बीटीएस, रिलीज से पहले बढ़ाई एक्साइटमेंट
जैकी श्रॉफ ने शख्स को मारा थप्पड़
बता दे कि सोशल मीडिया पर पैपराजी पेज द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें जैकी श्रॉफ हाथ में कुछ पौधों को लिए नजर आ रहे हैं और भीड़ में उनके फैंस तस्वीर खींचने के लिए उनकी तरफ आते नजर आ रही है। वह खूब हंसी मजाक करते दिखे। वही तस्वीर खिंचवाने वालों को वह थप्पड़ भी मारते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह हंसी कटोरी करते हुए उनपर हाथ चल रही है।
Aamir Khan ने बीच शूटिंग को रोक दिलाया था सब को गुस्सा, सच्चाई पता चलने पर हुई तारीफ
पहले एक शख्स जैकी के साथ सेल्फी ले रहा होता है। तो जैकी उसे कहते हैं “नीचे हाथ क्या डाल रेला है” फिर वह बताते हैं कि कैसे हाथ रखना चाहिए। इसके बाद वह हंसने लगते हैं, वहीं दूसरे फैन को धक्का देकर हटा देते हैं। इतने में एक नौजवान उनके साथ सेल्फी लेने आता है। उसके भी सर पर वह थप्पड़ लगा देते हैं, लेकिन थप्पड़ लगाने की तुरंत बाद वह उसे अपनी तरफ खींच के तस्वीर खिंचवाते हैं। इस दौरान मजाक के मूड में उन्हें देखा गया। Jackie Shroff
IPL 2024: RR vs RCB के मुकाबले में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? यहां देखें Weather Report
अंदाज को देख भड़के यूजस Jackie Shroff
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस पर यूजर्स ने अपने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, “यह गलत है आप किसी को मार नहीं सकते हो, वह आपका रिश्तेदार या फिर दोस्त नहीं है, जिस पर आप मस्ती में हाथ उठा रहे हो” दूसरे ने लिखा, “जरा सोचिए अगर वह शख्स पलट कर मार देता तो क्या होता” जबकि एक और फैन ने लिखा, “इससे अच्छा तो टाइगर श्रॉफ के साथ तस्वीर खिंचवा ले”