India News (इंडिया न्यूज), Tabu Birthday: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का जन्मदिन है। बता दें कि 4 नवंबर 1971 को एक फिल्मी परिवार में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उन्होंने देव आनंद की फिल्म नौजवान में एक बाल अभिनेत्री की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। पढ़ाई में डूबी रहने वाली तब्बू कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उनकी किस्मत ही उन्हें शोबिज की दुनिया में ले आई। बहुत कम लोग जानते हैं कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी तब्बू की मौसी हैं। तब्बू पिछले 39 सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि, उनका अविवाहित होना कई सवाल खड़े करता है। तब्बू की जिंदगी विवादों से भरी रही है। करियर के पीक पर तब्बू के फिल्म निर्माता साजिद नाडियाड और नागार्जुन के साथ अफेयर के खूब चर्चे रह चुके हैं। वहीं, एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) से जुड़े एक विवाद ने पूरे देश में बवाल मचा दिया था। जानें क्या है इस पूरे विवाद की पूरी कहानी।

अपनी बड़ी बहन संग पार्टी में गई थी तब्बू

आपको बता दें कि एक्ट्रेस तब्बू ने बॉलीवुड में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है। हालांकि, उन्होंने दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ कभी कोई फिल्म नहीं की। दरअसल, इसकी वजह दोनों के बीच हुआ एक बड़ा विवाद था। साल 1986 में जैकी श्रॉफ तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज के साथ फिल्म ‘दिलजला’ में काम कर रहे थे। इसमें काजोल की मां तनुजा और अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा भी थे। आपने फराह नाज को ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ में देखा होगा।

‘भाभी जी ने मुंह से लगाई बोलत और गटक गईं’, Video देखकर लोग बोले ‘आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी’ (indianews.in)

पार्टी में जबरदस्ती किस करने की कोशिश

रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म की शूटिंग मॉरीशस में चल रही थी। उस समय फराह की बहन तब्बू भी वहां मौजूद थीं। शूटिंग के बीच में डैनी ने एक हाउस पार्टी रखी थी। इस पार्टी में सभी सितारे और टीम के सदस्य आमंत्रित थे। तब्बू भी अभिनेत्री फराह नाज के साथ इस पार्टी में मेहमान बनकर गई थीं। हालांकि, वहां नशे में धुत जैकी श्रॉफ ने तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। जब उन्हें तब्बू के साथ जबरदस्ती करते देखा गया तो डैनी ने उन्हें कमरे में खींच लिया और किसी तरह स्थिति को शांत किया।

तब्बू की बहन ने मीडिया के सामने किया खुलासा

जब तब्बू ने यह बात अपनी बहन फराह नाज को बताई, जो फिल्म की लीड हीरोइन थीं, तो उन्होंने अगली सुबह ही हंगामा खड़ा कर दिया। फराह ने मीडिया के सामने जैकी श्रॉफ के साथ किए गए दुर्व्यवहार की पूरी कहानी बयां कर दी। सुबह-सुबह ही अखबारों में जैकी के खिलाफ खबरें छपने लगीं। उन्हें छेड़छाड़ करने वाला बताया गया।

Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, Fauji 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, गौहर खान-विक्की जैन का दिखा दमदार लुक (indianews.in)

तब्बू ने फिर कभी जैकी श्रॉफ संग नहीं किया काम

खबर यह भी थी कि शराब के नशे में धुत जैकी ने तब्बू को पीटने की कोशिश भी की थी। हालांकि, पूरे विवाद के दौरान तब्बू चुप रहीं, लेकिन उनकी बहन ने जग्गू दादा की पूरी छवि खराब कर दी। मामला बढ़ने के कुछ समय बाद फराह ने मीडिया से कहा कि यह गलतफहमी थी। इस घटना के बाद तब्बू ने कसम खा ली कि जब तक वो इंडस्ट्री में हैं, तब तक जैकी श्रॉफ के साथ कभी काम नहीं करेंगी।