India News (इंडिया न्यूज़), Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding Details: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि ये कपल कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल के साथ-साथ इनके फैंस भी इस शादी के लिए एक्साइटेड हैं। रकुल और जैकी की शादी को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू विदेश से भारत में कर दिया। अब कपल की शादी की थीम को लेकर खबर सामने आई है। साथ ही जिस गोवा के होटल में शादी होगी, उसकी भी डिटेस सामने आ गईं हैं।
आपको बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में फैमिली के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 21 फरवरी को यह कपल गोवा में सात फेरे लेगा। इसके पहले मेहंदी और संगीत फंक्शन का आयोजन होगा, जिसकी एक अलग थीम होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के आलीशान होटल में शाही अंदाज में शादी करेंगे। यह कपल गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में शादी करेगा। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों की लिस्ट करीबी दोस्तों और परिवार के लिए सीमित रखी गई है।
आईटीसी होटल की वेबसाइट पर वर्णित आईटीसी ग्रैंड गोवा में 246 कमरे हैं और यह धूप से नहाए एरोसिम समुद्र तट तक सीधी पहुंच प्रदान करता है, जो इंडो-पुर्तगाली डिजाइन तत्वों के साथ 45 एकड़ के हरे-भरे भू-भाग वाले मैदानों को कवर करता है। जैसे कि होटल की वेबसाइट द्वारा बताया गया है, ITC ग्रैंड गोवा में कमरे की दरें ₹19,000 प्लस टैक्स से लेकर ₹75,000 प्लस टैक्स प्रति रात तक हैं।
रकुल और जैकी दोनों समंदर के शौकीन हैं, इसलिए समंदर की सेटिंग को देखते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर गोवा को चुना है। रिपोर्ट के अनुसार, यह एक बीच वेडिंग होगी। इनकी शादी में लंबा ब्राइडल वॉकवे होगा, जो लगभग 80 मीटर है। मेहमानों को फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में बता दिया गया है। मेहंदी से लेकर संगीत तक के फंक्शन एक थीम पर आयोजित किए जाएंगे।
कपल की शादी को लेकर ये जानकारी भी सामने आई वेडिंग कार्ड नहीं बांटे जाएंगे। कपल ने ईको फ्रेंडली शादी करने का प्लान बनाया है।
Also Read:
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…