(इंडिया न्यूज़, Jacqueline Fernandez gets interim bail from Patiala House Court): बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ ठगी मामले में बड़ी राहत मिल गई है। एक्ट्रेस को पटियाला हाउस कोर्ट से 50 हजार के निजी मुचकले पर जमानत मिली है। बता दें कि, हाल ही में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(Economic Offences Wing) ने एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी से हुई पूछताछ के बाद से ही पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया। जिसके बाद जैकलीन आज कोर्ट में पेश हुई थी।
गौरतलब है कि, 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद से जैकलीन की मुश्किलें बढ़ गई थीं। हालांकि अब कोर्ट की तरफ से जैकलीन को राहत मिल गई है। उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है।
बता दें मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। जैकलीन के अलावा नोरा फतेही से भी कुछ समय पहले पूछताछ की गई थी। जैकलीन और नोरा के अलावा भी कई एक्ट्रेसेस का इस केस में नाम सामने आया था। इतना ही नहीं,जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से 21 सितंबर को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने सात घंटे पूछताछ की थी। जिसमें लीपाक्षी ने सुकेश और जैकलीन को लेकर कई खुलासे किए थे। उसने ये कबूल किया है कि जैकलीन को कपड़े और गिरफ्ट देने के लिए सुकेश ने उसे तीन करोड़ रुपए दिए थे।
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…