India News (इंडिया न्यूज़), Cannes 2024 Jacqueline Fernandez: दुनिया के सबसे बड़े इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 14 मई से हो चुका है। इस समारोह में दुनिया भर के फिल्मकार अपनी-अपनी फिल्में लेकर पहुंच रहें हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स इस कारपेट में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। बता दें कि इस साल 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है। इस इवेंट को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब खबर है कि इस साल कान्स में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपना जलवा दिखाती नजर आने वाली हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वह बीएमडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व करते हुए रेड कारपेट पर चलने के लिए उत्साहित है। जैकलीन ने कहा, “मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती। वैश्विक स्तर पर दक्षिण पूर्व एशियाई प्रवासी का प्रतिनिधित्व करना बहुत अच्छा लगता है और प्रतिष्ठित रेड कारपेट पर चलना एक सम्मान की बात है। जहां पहले से ही कई दिग्गज चल चुके हैं।”
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब जैकलीन कान्स में शामिल होंगी। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में उन्हें मलेशिया की रानी द्वारा आमंत्रित किया गया था और वह एक निजी नौका पर नाओमी कैंपबेल की 45वीं जन्मदिन की पार्टी में भी शामिल हुई थीं। उनके पिछले अनुभव ग्लैमर और उत्साह से भरे हुए था।
जैकलीन फर्नांडीज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सोनू सूद द्वारा निर्देशित फिल्म फतेह में अभिनय करेंगी। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज कर दिया है।
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…
Khajoor Benefits: सर्दियों के मौसम में बहुत से बीमारियां जकड लेती हैं। लाख कोशिशों के…
Surbhi Jyoti Honeymoon Pictures: अपने हनीमून पर सुरभि जयोति ने पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को…