India News (इंडिया न्यूज़), Ganapath Jai Ganesha Song Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी ‘हीरोपंती’ के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है। विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गणपत’ (Ganapath) में दोनों बिल्कुल ही अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म के अब तक पोस्टर्स-टीजर और ट्रेलर मेकर्स रिलीज कर चुके हैं।
अब मेकर्स ने हाल ही में ‘गणपत’ का दूसरा गाना ‘जय गणेशा’ (Jai Ganesha) रिलीज कर दिया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ ‘गणपति बप्पा’ की भक्ति में खोए हुए नजर आ रहें हैं। इससे पहले इस फिल्म के पहले गाने ‘हम आए हैं’ के पैपी गाने भी रिलीज हो चुका है।
आपको बता दें कि एक्टर टाइगर श्रॉफ को अब तक हमने कई गानों पर ग्रूव करते हुए देखा है। लेकिन इस बार ‘गणपत’ के इस नए गाने ‘जय गणेश’ में एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का बिल्कुल ही अनदेखा अंदाज फैंस को देखने को मिल रहा है। 2 मिनट 33 सेकंड के इस गाने को सुनकर आप भी गणेशा की भक्ति में डूब जाएंगे।
इस गाने की शुरुआत टाइगर श्रॉफ की धांसू एंट्री से होती है, जिसमें उन्होंने बाजू पर गणपति बप्पा का छोटा सा ब्रेसलेट बांधा हुआ है। गले में माला और धोती-कुर्ता पहने एक्टर टाइगर, बप्पा की बड़ी सी मूरत दर्शाते हैं। गाने की शुरुआत श्लोक ‘वक्रतुंड महाकाय’ से होती है, जिसके बाद ‘जय गणेश’ पर अपने शानदार स्टेप्स से दिल जीतते हुए नजर आ रहें हैं। ‘गणपत’ के इस नए गाने के लिरिक्स काफी कैची हैं, जिस पर आपके कदम खुद-ब-खुद थिरक उठेंगे।
इस गाने को सिंगर विशाल मिश्रा ने गाने के साथ-साथ कंपोज भी किया है। इस गाने की लिरिक्स अक्षय त्रिपाठी ने लिखे है। ‘गणपत’ में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को देखने का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कंगना रनौत की ‘तेजस’ और दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’ 2 से टक्कर लेगी।
Read Also: Akshay Kumar ने भारतीय नागरिकता छोड़ कैनेडियन सिटीजनशिप को क्यों अपनाया? किया खुलासा (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…