इंडिया न्यूज़: (Jai Santoshi Maa actress Bela Bose passes away) दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस (Bela Bose) अब हमारे बीच नहीं रही हैं। उन्होंने 1950 से लेकर 1980 तक बॉलिवुड इंडस्ट्री में काम किया था और 200 से ज्यादा हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता। वहीं ‘जीने की राह’, ‘जय संतोषी मां’ जैसी फिल्मों से अपनी नई पहचान मिली थी। इसके अलावा भी उन्होंने बॉलिवुड इंडस्ट्री में किस तरह एक खास जगह बनाई चलिए जानते हैं।
79 साल की उम्र में अलविदा कहने वाली बेला बोस का हर कोई दीवाना था। अरुणा ईरानी और हेलन के साथ-साथ उस दशक का उन्हें एक उम्दा डांसर के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा क्लासिकल मणिपुर डांस के लिए भी उन्हें जाना जाता रहा है। खास बात ये थी कि 21 साल की उम्र में उन्होंने सौतेला भाई (1962) में पहला लीड रोल किया। फिल्म में मेल लीड रोल में गुरू दत्त उनके साथ नजर आए।
दिग्गज बेला बोस के लिए मल्टी टैलेंटेड कलाकार शब्द का अगर इस्तेमाल किया जाए तो गलत नहीं होगा। वो बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ एक महान क्लासिकल डांसर थीं। इसके अलावा कविताएं लिखना और पेंटिंग करना उन्हें काफी पसंद था। इतना ही नहीं वो नेशनल लेवल की स्विमर भी रह चुकी हैं। वहीं ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस को बड़ा ब्रेक राज कपूर के साथ फिल्म ‘मैं नशे में हूं’में आइटम सॉन्ग में मिला था। साल 1959 में ये फिल्म रिलीज हुई थी और उनके डांस को भी काफी लोगों ने पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने शिकार, जीने की राह और जय संतोषी मां जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी भी की थीं।
एक्टर बेला बोस के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें आर्थिक कठिनाइयों से भी जूझना पड़ा था। हालांकि, उनके पिता एक बिजनेसमैन थे लेकिन जब पिता का बिजनेस ठप्प पड़ा और सभी पैसे डूब गए। इसके साथ ही परिवार दिवालिया हो गया। उनके परिवार ने आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी हार नहीं मानी। ऐसे समय में भी बेला सभी परेशानियों को कहीं पीछे छोड़ आगे निकल गईं। शुरुआत में उन्होंने बतौर ग्रुप डांसिंग करते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और धीरे-धीरे उन्होंने दर्शकों को दिल में जगह बना ली थी।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…