इंडिया न्यूज़: (Jai Santoshi Maa actress Bela Bose passes away) दिग्गज एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस (Bela Bose) अब हमारे बीच नहीं रही हैं। उन्होंने 1950 से लेकर 1980 तक बॉलिवुड इंडस्ट्री में काम किया था और 200 से ज्यादा हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीता। वहीं ‘जीने की राह’, ‘जय संतोषी मां’ जैसी फिल्मों से अपनी नई पहचान मिली थी। इसके अलावा भी उन्होंने बॉलिवुड इंडस्ट्री में किस तरह एक खास जगह बनाई चलिए जानते हैं।
79 साल की उम्र में अलविदा कहने वाली बेला बोस का हर कोई दीवाना था। अरुणा ईरानी और हेलन के साथ-साथ उस दशक का उन्हें एक उम्दा डांसर के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा क्लासिकल मणिपुर डांस के लिए भी उन्हें जाना जाता रहा है। खास बात ये थी कि 21 साल की उम्र में उन्होंने सौतेला भाई (1962) में पहला लीड रोल किया। फिल्म में मेल लीड रोल में गुरू दत्त उनके साथ नजर आए।
दिग्गज बेला बोस के लिए मल्टी टैलेंटेड कलाकार शब्द का अगर इस्तेमाल किया जाए तो गलत नहीं होगा। वो बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ एक महान क्लासिकल डांसर थीं। इसके अलावा कविताएं लिखना और पेंटिंग करना उन्हें काफी पसंद था। इतना ही नहीं वो नेशनल लेवल की स्विमर भी रह चुकी हैं। वहीं ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस को बड़ा ब्रेक राज कपूर के साथ फिल्म ‘मैं नशे में हूं’में आइटम सॉन्ग में मिला था। साल 1959 में ये फिल्म रिलीज हुई थी और उनके डांस को भी काफी लोगों ने पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने शिकार, जीने की राह और जय संतोषी मां जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी भी की थीं।
एक्टर बेला बोस के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें आर्थिक कठिनाइयों से भी जूझना पड़ा था। हालांकि, उनके पिता एक बिजनेसमैन थे लेकिन जब पिता का बिजनेस ठप्प पड़ा और सभी पैसे डूब गए। इसके साथ ही परिवार दिवालिया हो गया। उनके परिवार ने आर्थिक परेशानियों के बावजूद भी हार नहीं मानी। ऐसे समय में भी बेला सभी परेशानियों को कहीं पीछे छोड़ आगे निकल गईं। शुरुआत में उन्होंने बतौर ग्रुप डांसिंग करते हुए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और धीरे-धीरे उन्होंने दर्शकों को दिल में जगह बना ली थी।
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…