दिल्ली:- फिल्म अभिनेत्री जैक्लिन पर आज कोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है. इसको लेकर थोड़ी देर में फैसला आने वाला है। जैक्लिन की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट ने सुनी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
आज का दिन अभिनेत्री के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। महाठग और बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुकी है।
ईडी के वकील ने जिरह के दौरान कहा कि हमने अपनी पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपये एक साथ नहीं देखे, लेकिन जैकलीन ने 7.14 करोड़ रुपये सिर्फ अपने मौज मस्ती में उड़ा दिए.