India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor Birthday, Boyfriend Shikhar Pahariya and Orry Tirupati Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज यानी 6 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं। बता दें कि 6 मार्च 1997 के दिन दिवंगत फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्मकार बोनी कपूर (Boney Kapoor) जाह्नवी कपूर के माता-पिता बने थे। अब जाह्नवी कपूर अपने जन्मदिन के मौके पर अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) और दोस्त ओरी (ओरहान अवात्रामणि/ Orry) के साथ तिरुमाला मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगवान से आशीर्वाद मांगते नजर आ रहीं हैं।
ब्वॉयफ्रेंड और दोस्त संग तिरुपति मंदिर पहुंची जाह्नवी कपूर
यह भी पढ़े: Rihanna संग पोज देते नजर आए Sunil Grover और Kapil Sharma, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग से अनसीन फोटो हुई वायरल
आपको बता दें कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बुधवार, 6 मार्च की दोपहर तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर जाह्नवी ट्रेडिशनल ऑरेंज साड़ी में तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में माथा टेका। इस दौरान एक्ट्रेस बिना मेकअप लुक में नजर आईं और भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की भक्ति में लीन दिखीं। इस दौरान का जाह्नवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है कि जब जाह्नवी तिरुमाला मंदिर पहुंची हो। वो अक्सर ही यहां अपने परिवार के साथ दर्शन करने आती रहती हैं।
वेष्टि पहने नजर आए ओरी और शिखर पहाड़िया
एक तरफ जहां जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आई तो वहीं, दूसरी तरफ ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और दोस्त ओरी भी वेष्टि पहने नजर आए। दोनों ने भगवान वेंकटेश का आशीर्वाद लिया। एक-एक कर सभी ने पूरी श्रद्धा से मंदिर के फर्श पर अपना सिर झुकाया।
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है, जिसमें वो साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवरा’, ‘उलझ और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी शामिल है।